मंडी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बिंद्रावनी से पंडोह तक हर सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा. नेशनल हाईवे पर पहाड़ी पर हवा में लटके बड़े-बड़े बोल्डरों और चट्टानों को हटाने के लिए इस हाईवे को बंद रखा जा रहा है. यह आदेश उपायुक्त मंडी एव अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं.
बता दें कि बरसात के मौसम में एनएच पर कई जगह भूस्खलन हुआ है. इसके चलते पहाड़ी से मलबा और चट्टानें गिरने का खतरा बना हुआ है. इस सड़क मार्ग से दिन में सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे से बचने के लिए प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.
चंडीगढ़-मनाली एनएच पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 28 सितंबर तक सप्ताह में 2 दिन बंद रहेगा ये मार्ग - chandigarh Manali NH - CHANDIGARH MANALI NH
बरसात में चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बार बार हो भूस्खलन के कारण प्रशासन ने इसे 23 अगस्त से लेकर 28 सितंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को इसें सुबह 11.30 से लेकर 1.30 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों और चट्टानों को हटाने का काम किया जाएगा.
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Aug 21, 2024, 7:27 PM IST
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि, 'एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की तरफ से प्रशासन को सूचित किया था कि बिंद्रावनी से लेकर पंडोह तक हाईवे पर बार-बार भूस्खलन हो रहा है. हाईवे पर लटकते पत्थरों के कारण सड़क यात्रियों के लिए यात्रा करने का जोखिम बढ गया है. ऐसी परिस्थितियों में बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हाईवे से लटकते पत्थरों को हटाना आवश्यक है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एनएच-21 किरतपुर-मनाली को 23 अगस्त से लेकर 28 सितम्बर तक बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान एनएचएआई द्वारा बिंद्रावणी से लेकर पंडोह तक हवा में लटके बोल्डरों और चट्टानों को हटाने का काम किया जाएगा. इस वजह से हाईवे पर बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.'