चंडीगढ़ :ईटीवी भारत ने राज्यसभा नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर जमकर वार किया है.
"शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया" :किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में चुने जाने के बाद वे बीजेपी की देशहित की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इसके साथ ही हरियाणा के जनहित के लिए जो भी होगा, वे जरूर करेंगी.
2004 में भी लड़ी थी चुनाव :किरण चौधरी 2004 में भी राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ी थी, लेकिन एक वोट से हार गई थी. अब 2024 में 20 साल बाद एक बार फिर से भी राज्यसभा चुनाव में उतरी हैं और उनका इस बार राज्यसभा जाना तय है. ऐसे में थोड़ा भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी के अंदर ऐसे बहुत से मौके आते है जिनका आपको सामना करना होता है. मैंने तो चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र का वक्त देखा है. षड्यंत्रकारियों ने मेरा फ्यूचर तबाह करने की कोशिश की. इनको मैंने अपने घर के बाहर खड़े रहते देखा है. समय सबके सामने हैं, प्रभु की कृपा है.
"षड्यंत्रकारियों ने काटा श्रुति का टिकट" :किरण चौधरी के राज्यसभा जाने के बाद चर्चा ये है कि अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, इस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी सांसद रह चुकी हैं. इस इलाके का नेतृत्व उन्होंने किया है. भिवानी महेंद्रगढ़ जिसके अंदर दादरी भी आता है, इस क्षेत्र के 9 हल्के श्रुति ने संभाले हैं. हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिली. षड्यंत्रकारियों ने उनकी टिकट काट दी. श्रुति तो इस इलाके को बहुत अच्छे से जानती हैं, मेरा सारा चुनावी काम भी वे देखती रही हैं. श्रुति को उस इलाके के अंदर बेटी के रूप में देखा जाता है. आगे जैसा भी शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, उसके मुताबिक काम करेंगे.
"वेंटिलेटर पर कांग्रेस" :किरण चौधरी खुद कांग्रेस की दिग्गज नेता रही, हालांकि अब बीजेपी में हैं, कांग्रेस की चुनौती को वे चुनाव में कैसे देखती हैं, इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब वेंटिलेटर पर है. वहां पर अब कुछ रहा नहीं है. केवल षडयंत्र, दोगलापन, किस तरह से वरिष्ठ नेताओं को खत्म करने की कोशिशें चल रही है. भाजपा संगठन के साथ देशभर में चलती है. जहां संगठन होता है वहां धरातल पर काम होता है. ये लोग तो झूठ और फरेब के सहारे चल रहे हैं. जनता भी आप इस बात को समझ गई है. जनता अगर वोट देना भी चाहेगी, फिर भी नहीं देगी क्योंकि उन्हें पता है आगे कुछ नहीं बनना है. जब आप सेटिंग की राजनीति कर रहे हो तो जनता गुमराह थोड़ी ना होगी.
"हुड्डा किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते" :हरियाणा में एसआरके गुट को लेकर राजनीतिक चर्चा रहती थी, लेकिन आप तीनों हरियाणा से दूर संसद पहुंच चुके हैं. कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में है. वहीं किरण चौधरी अब बीजेपी की तरफ से राज्यसभा जाएंगी. क्या कांग्रेस में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को वो सम्मान मिलेगा, जो उन्हें मिलना चाहिए. इस सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला दोनों वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनके खिलाफ भी साजिशें रची जाती है, जो हालात उनके लिए बनाए जाते हैं वे सब जानते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी को भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. बेटे के सामने कोई सक्षम आदमी खड़ा न हो, उसके लिए सबको साफ कर दो. बेटे का रास्ता साफ करते-करते इन्होंने कांग्रेस को ही साफ कर दिया. आने वाले समय में इनका सफाया ही होगा.