हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी का राज्यसभा जाना कंफर्म !, EXCLUSIVE इंटरव्यू में बोली - वेंटिलेटर पर कांग्रेस, हुड्डा किसी को नहीं करते बर्दाश्त - Kiran choudhry in Rajyasabha

Kiran Choudhry Exclusive Interview : हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए नामांकन भरने के बाद अब किरण चौधरी के राज्यसभा जाना फाइनल हो गया है क्योंकि नामांकन का आखिरी दिन ख़त्म हो चुका है और विपक्ष ने किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है जिसके बाद ये पूरी तरह से तय हो चुका है कि किरण चौधरी निर्विरोध राज्यसभा जा रही है. बस औपचारिक ऐलान 27 अगस्त को किया जाएगा. किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है.

Kiran Choudhry will go to Rajya Sabha unopposed formal announcement on August 27 fierce attack on Hooda and Congress in exclusive interview
किरण चौधरी का राज्यसभा जाना कंफर्म ! (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 21, 2024, 10:36 PM IST

किरण चौधरी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (Etv Bharat)

चंडीगढ़ :ईटीवी भारत ने राज्यसभा नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस पर जमकर वार किया है.

"शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया" :किरण चौधरी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैं बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. साथ ही उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में चुने जाने के बाद वे बीजेपी की देशहित की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. इसके साथ ही हरियाणा के जनहित के लिए जो भी होगा, वे जरूर करेंगी.

2004 में भी लड़ी थी चुनाव :किरण चौधरी 2004 में भी राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ी थी, लेकिन एक वोट से हार गई थी. अब 2024 में 20 साल बाद एक बार फिर से भी राज्यसभा चुनाव में उतरी हैं और उनका इस बार राज्यसभा जाना तय है. ऐसे में थोड़ा भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी के अंदर ऐसे बहुत से मौके आते है जिनका आपको सामना करना होता है. मैंने तो चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र का वक्त देखा है. षड्यंत्रकारियों ने मेरा फ्यूचर तबाह करने की कोशिश की. इनको मैंने अपने घर के बाहर खड़े रहते देखा है. समय सबके सामने हैं, प्रभु की कृपा है.

"षड्यंत्रकारियों ने काटा श्रुति का टिकट" :किरण चौधरी के राज्यसभा जाने के बाद चर्चा ये है कि अब उनकी बेटी श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, इस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि श्रुति चौधरी सांसद रह चुकी हैं. इस इलाके का नेतृत्व उन्होंने किया है. भिवानी महेंद्रगढ़ जिसके अंदर दादरी भी आता है, इस क्षेत्र के 9 हल्के श्रुति ने संभाले हैं. हालांकि इस बार उन्हें टिकट नहीं मिली. षड्यंत्रकारियों ने उनकी टिकट काट दी. श्रुति तो इस इलाके को बहुत अच्छे से जानती हैं, मेरा सारा चुनावी काम भी वे देखती रही हैं. श्रुति को उस इलाके के अंदर बेटी के रूप में देखा जाता है. आगे जैसा भी शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, उसके मुताबिक काम करेंगे.

"वेंटिलेटर पर कांग्रेस" :किरण चौधरी खुद कांग्रेस की दिग्गज नेता रही, हालांकि अब बीजेपी में हैं, कांग्रेस की चुनौती को वे चुनाव में कैसे देखती हैं, इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सच्चाई ये है कि कांग्रेस अब वेंटिलेटर पर है. वहां पर अब कुछ रहा नहीं है. केवल षडयंत्र, दोगलापन, किस तरह से वरिष्ठ नेताओं को खत्म करने की कोशिशें चल रही है. भाजपा संगठन के साथ देशभर में चलती है. जहां संगठन होता है वहां धरातल पर काम होता है. ये लोग तो झूठ और फरेब के सहारे चल रहे हैं. जनता भी आप इस बात को समझ गई है. जनता अगर वोट देना भी चाहेगी, फिर भी नहीं देगी क्योंकि उन्हें पता है आगे कुछ नहीं बनना है. जब आप सेटिंग की राजनीति कर रहे हो तो जनता गुमराह थोड़ी ना होगी.

"हुड्डा किसी को बर्दाश्त नहीं कर सकते" :हरियाणा में एसआरके गुट को लेकर राजनीतिक चर्चा रहती थी, लेकिन आप तीनों हरियाणा से दूर संसद पहुंच चुके हैं. कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में है. वहीं किरण चौधरी अब बीजेपी की तरफ से राज्यसभा जाएंगी. क्या कांग्रेस में कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला को वो सम्मान मिलेगा, जो उन्हें मिलना चाहिए. इस सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला दोनों वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उनके खिलाफ भी साजिशें रची जाती है, जो हालात उनके लिए बनाए जाते हैं वे सब जानते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसी को भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. बेटे के सामने कोई सक्षम आदमी खड़ा न हो, उसके लिए सबको साफ कर दो. बेटे का रास्ता साफ करते-करते इन्होंने कांग्रेस को ही साफ कर दिया. आने वाले समय में इनका सफाया ही होगा.


"बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां" :अब किरण चौधरी बीजेपी नेता हैं तो ऐसे में वे विधानसभा चुनाव को लेकर किस तरह की उम्मीद करती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी. किसी और कारण से नहीं बल्कि इसलिए बनेगी कि सीएम नायब सिंह सैनी ने चंद दिनों के अंदर बढ़िया काम किया है. सिर्फ घोषणाएं ही नहीं बल्कि उनको पूरा भी किया है. किसानों, महिलाओं और युवाओं के साथ साथ हर वर्ग के लिए काम किया. जनता समझ गई है कि जनहित के काम बीजेपी ने किए हैं. वहीं कांग्रेस के वक्त तो किसानों का मुआवजा दो रुपए, 12 और 14 रुपए प्रति एकड़ मिलता था. बीजेपी की सरकार में जहां सूखा पड़ा है वहां भी प्रति क्विंटल दो हजार का मुआवजा दिया जा रहा है. किसानों के लिए जबर्दस्त काम किया गया है. हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश है. कृषि मजबूत है, तभी हमारी अर्थव्यवस्था आगे चल सकती है. वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल के वक्त बिना खर्ची पर्ची के नौकरियां देने का काम शुरू हुआ जिसका फायदा गांव-गांव के बच्चों को मिल रहा है. प्रदेश के हर जिले के बच्चों को रोजगार मिला है, बिना खर्ची पर्ची के ये बड़ी बात है.

"हिंदू होना शर्म की बात नहीं" :बीजेपी के शासन में किसी कि जाति, धर्म के हिसाब से नौकरियां नहीं दी गई. लेकिन बीजेपी पर हिंदूवादी पार्टी होने का आरोप लगता है. इस पर किरण चौधरी ने कहा कि हिन्दू होना कोई शर्म की बात नहीं है. हम हिंदू हैं उसको कबूल करने में कोई शर्म की बात है क्या ?. बीजेपी बिना जाति-धर्म के सबके काम कर रही है

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :क्या हो गया सियासी सीज़फायर ?, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बगल में दिखे शैलजा और सुरजेवाला

ये भी पढ़ें :क्या रेसलर विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़वाएगी कांग्रेस, सुनिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्या कहा ?

ये भी पढ़ें :"हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो दिल्ली वाले 6 महीने भी नहीं टिकने देंगे"

ABOUT THE AUTHOR

...view details