हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किरण चौधरी की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह - "उम्र ज्यादा हो गई, अब आराम करें, पकड़कर ना बैठें पार्टी" - KIRAN CHAUDHARY ADVISED HOODA

भिवानी में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा- "हुड्डा को अब आराम करने की जरूरत है, उनकी उम्र हो गई."

Kiran Chaudhary's advice to Bhupendra Hooda
किरण चौधरी की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 26, 2024, 6:21 PM IST

भिवानी:राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के जिला प्रभारियों की लिस्ट को रोके जाने के मामले में बोलते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी सलाह दे डाली है.

हुड्डा जी की उम्र हो गई है, अब आराम करें : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की जारी की गई जिला प्रभारियों की लिस्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के रोके जाने पर बोलते हुए कहा कि ये लिस्ट हुड्डा के कहने पर उदयभान ने बनाई होगी, जिसे कांग्रेस प्रभारी ने लौटा दिया. इस प्रकार का झगड़ा कांग्रेस में चलता रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नए आदमी को आगे नहीं बढ़ने देती. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी कि उनकी उम्र अधिक हो गई है, अब उन्हें आराम कर कांग्रेस के नए नेताओं को संरक्षण देना चाहिए.

किरण चौधरी की भूपेंद्र हुड्डा को सलाह (Etv Bharat)

अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान दिया : किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने और जातिगत विभाजन में ही लगी रहती है.

वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल : इस मौके पर किरण चौधरी ने बताया कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल है. इस पर भी कांग्रेसियों ने हंगामा किया और इसे जेपीसी में भेज दिया. जल्द ही इसे पास करवाया जाएगा. इस बिल के पास होने से इलेक्शन में होने वाला खर्च और समय की बचत होगी. बार-बार आचार संहिता लगने के कारण जो विकास कार्य रूकते थे, उनमें भी बाधा नहीं रहेगी.

पंजाब से हरियाणा में आता है नशा : किरण चौधरी ने प्रदेश में नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकतर नशे का सामान पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करता है. इसको लेकर पुलिस को और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही युवाओं को भी प्रगतिशील सोच रखते हुए इस प्रकार के नशे से दूरी बनानी चाहिए. वहीं किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा की मैंबरशिप ड्राइव जोरों से चल रही है. बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी से कार्यकर्ता जुड़ रहे हैं. उन्होंने भी अपने मैंबरशिप का टारगेट पूरा कर लिया है.

नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा : उन्होंने बताया कि देश भर की नदियों को आपस में इंटरलिंक करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बड़े स्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि देश में जल संसाधनों का उचित बंटवारा हो सके.

डल्लेवाल पर ये कहा : किसान नेता डल्लेवाल के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल लंबे समय से बीमार है. वे उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि पंजाब के इन किसानों के लिए पंजाब सरकार को हरियाणा की तर्ज पर 24 फसलों पर एमएसपी देनी चाहिए, ताकि किसानों को सीधा लाभ हो सकें. उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में किसानों की लगभग सभी प्रमुख फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :पार्टी ना रहकर हुड्डा और शैलजा गुट बन गई है कांग्रेस- कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details