भिवानी:राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के जिला प्रभारियों की लिस्ट को रोके जाने के मामले में बोलते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी सलाह दे डाली है.
हुड्डा जी की उम्र हो गई है, अब आराम करें : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की जारी की गई जिला प्रभारियों की लिस्ट कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के रोके जाने पर बोलते हुए कहा कि ये लिस्ट हुड्डा के कहने पर उदयभान ने बनाई होगी, जिसे कांग्रेस प्रभारी ने लौटा दिया. इस प्रकार का झगड़ा कांग्रेस में चलता रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नए आदमी को आगे नहीं बढ़ने देती. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सलाह दी कि उनकी उम्र अधिक हो गई है, अब उन्हें आराम कर कांग्रेस के नए नेताओं को संरक्षण देना चाहिए.
अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान दिया : किरण चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को भाजपा ने वास्तविक सम्मान देने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सिर्फ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर वोट बटोरने और जातिगत विभाजन में ही लगी रहती है.
वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल : इस मौके पर किरण चौधरी ने बताया कि वन नेशन-वन इलेक्शन एक प्रगतिशील बिल है. इस पर भी कांग्रेसियों ने हंगामा किया और इसे जेपीसी में भेज दिया. जल्द ही इसे पास करवाया जाएगा. इस बिल के पास होने से इलेक्शन में होने वाला खर्च और समय की बचत होगी. बार-बार आचार संहिता लगने के कारण जो विकास कार्य रूकते थे, उनमें भी बाधा नहीं रहेगी.