किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 3 महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया और शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) पहुंचाया गया.
खाई में गिरी पिकअप
ये हादसा किन्नौर जिले के पूह खंड के तहत हुआ है. बताया जा रहा है पिकअप सवार ये महिलाएं मनरेगा की मजदूरी के लिए जा रही थीं. जहां गांधी मोहल्ला संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर पिकअप करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिकअप में ड्राइवर के अलावा 6 महिलाएं सवार थीं जिनमें से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि दो महिलाओं ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई.
घायलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया शिमला
इस हादसे में पिकअप ड्राइवर और 3 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया. चारों घायलों को एंबुलेंस के जरिये पहले कड़छम स्थित आर्मी हेलीपेड तक पहुंचाया गया और यहां से भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से शिमला भेजा गया. जिला उपायुक्त किन्नौर की ओर से इसका एक वीडियो भी अपने X हैंडल से शेयर किया गया है.
घायलों को एयरलिफ्ट करके पहुंचाया गया शिमला (किन्नौर पुलिस) घायलों और मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वाली की शिनाख्त भी हो गई है. हादसे में मरने वाली महिलाओं के नाम छवांग जामो, इंदरमणि और सरिता नेगी है. वहीं छेरिंग छोकिट, शांति देवी, सुरेंद्रा और पिकअप ड्राइवर दीपक इस हादसे में घायल हुए हैं. जिन्हें हेलीकॉप्टर की मदद इलाज के लिए शिमला आईजीएमसी एयरलिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं किन्नौर जिले की ही रहने वाली हैं जबकि ड्राइवर दीपक नेपाली मूल का नागरिक है. किन्नौर जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिवार को 25,000 रुपये और घायलों के परिवारों को 5 हजार रुपये की फौरी राहत देने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें:HRTC के दो कर्मियों ने बस में बैठी लड़की से की छेड़छाड़, एक था ड्राइवर दूसरा था वर्कशॉप में मैकेनिक
ये भी पढ़ें:संजौली मस्जिद मामले में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, सीएम बोले- कानून से ऊपर कोई न