अजमेर.भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही है तो वहीं अजमेर भी पूरी तरह से राममय नजर आया. यहां किन्नर समाज की सबसे बड़ी गद्दी है. वहीं, गद्दीनशीन सलौनी बाई के नेतृत्व में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. लोंगिया और दरगाह बाजार, देहली गेट तक निकली किन्नरों की कलश यात्रा का स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया.
दरअसल, यहां मामियों के चौक में किन्नरों की हवेली से कलश यात्रा निकाली गई. भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से किन्नर समाज भी हर्षित है. वहीं, गद्दीनशीन सलौनी ने कहा कि 500 वर्षों की सनातन धर्म को मानने वाले लोगों का इंतजार था. वो आज खत्म हो गया है. अयोध्या में बने भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम विराज गए हैं. ऐसे में किन्नर समाज भी इस शुभ घड़ी को लेकर काफी उत्साहित है. भगवान श्रीराम ने किन्नर समाज को आशीर्वाद दिया था कि तुम्हारी दुआ और बद्दुआ दोनों ही फलीभूत होगी. यह हमारे लिए भी गर्व की बात है कि प्रभु अयोध्या में विराजे हैं.