सरगुजा :अंबिकापुर में खाना नहीं देने पर पत्नी की पिटाई के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. एक साल पहले महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरु की थी.जिसका मुख्य आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केपी अजिरमा निवासी रंगुलिया पैकरा को 9 मई 2023 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां इलाज के दौरान 11 मई को रंगुलिया की मौत हो गई.महिला की मौत के बाद उसके पति सनिक राम पैकरा ने पुलिस को सूचना दी.
दो रोटी के लिए पत्नी की हत्या:सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द किया था. इस दौरान पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत की वजह संदिग्ध मिली.जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान पता चला कि जिस दिन महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था,उसके पति के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने जब सनिक राम पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कैसे की थी हत्या ?:आरोपी ने पुलिस को बताया कि 9 मई 2023 को खाना नहीं देने को लेकर उसका पत्नी रंगुलिया पैकरा से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान युवक ने पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ ही उसके सिर को घर के दीवार पर पटका. सिर दीवार में लगने पर वो गंभीर रूप से घायल हो गई.इस दौरान जब उसकी हालत बिगड़ी तो उसे सनिकराम में अस्पताल में भर्ती कराया.लेकिन उसकी जान चली गई. जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.