परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' के 7वें संस्करण में देशभर के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की. करीब पौने दो घंटे तक चले पीएम 'सर' की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने के गुर सीखने को मिले. पीएम ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की.
इस दौरान दिल्ली के सरोजिनी नगर स्थित एनडीएमसी के नवयुग स्कूल में भी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, एनडीएमसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
कार्यक्रम समापन के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बच्चों को संबोधित किया. इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को केंद्रीय मंत्री और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भेंट की गई. इस अवसर पर एलजी ने कहा है कि देश के बच्चों के लिए जो कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वाकई में वह काफी अद्भुत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बच्चों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों को मोटिवेट भी किया कि किस तरह वे अपनी आदतों और व्यवहार को बदल सकते हैं. बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के अलावा जीवन में कैसे सफल होना है इन विषयों पर आज उन्होंने विस्तार से बच्चों के साथ बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि आज परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा. बच्चों ने भी पीएम मोदी को सुना. इस दौरान पीएम मोदी ने तमाम बातें बच्चों को सिखाईं. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ बच्चों से ही परीक्षा पर चर्चा नहीं की बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी संवाद किया.
ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा में छात्रों से बोले पीएम मोदी- हर चुनौती के लिए खुद को तैयार करें