कांगड़ा: डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलना शुरू हो चुकी है. 28 मरीजों का प्री ट्रांसप्लांट वर्क किया जा रहा है. टांडा मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 30 मरीजों ने पंजीकरण करवाया था. हाल ही में दो मरीजों का ट्रांसप्लांट किया जा चुका है. टीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पंजीकरण करवाने वालों में प्रदेश के कांगड़ा, चंबा, ऊना व हमीरपुर के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश और पंजाब के मरीज भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि जिन मरीजों की किडनी खराब हो जाती है, उन्हें डायलासिस पर जाना पड़ता है और उनकी किडनी ट्रांसप्लांटकी जाती हैं. टांडा मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी (किडनी) विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अभिनव ने बताया कि जिन मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है, उनमें 24 साल की युवती व 29 साल का युवक शामिल हैं. युवती का पिछले दो साल और युवक का करीब डेढ़ साल से डायलासिस हो रहा था. युवती को किडनी उनकी 52 वर्षीय माता और युवक को उसके 61 वर्षीय पिता ने डोनेट की है.
टीएमसी में अब कैडेवर ट्रांसप्लांट की तैयारी
डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में जल्द ही कैडेवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मरीजों को मिल सकती है. टीएमसी में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 4 बेड का आईसीयू भी शुरू कर दिया गया है. अभी टीएमसी में लाइव लेटेड डोनर ट्रांसप्लांट शुरू किया गया है, लेकिन अब कैडेवर ट्रांसप्लांट भी शुरू किया जाएगा.