रोहतक: पीजीआईएमएस रोहतक में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई है. संस्थान के डॉक्टरों की टीम ने ब्रेन डेड डोनर मरीज की दोनों किडनी को 2 जरूरतमंद मरीजों को ट्रांसप्लांट किया है. इसके अलावा डोनर मरीज के लीवर को भी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली भेज दिया गया. संस्थान के डॉक्टरों की इस उपलब्धि पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डोनर के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की. गौरतलब है कि 43 वर्षीय महिला को 30 जनवरी को ब्रेन हेमरेज होने के चलते पीजीआईएमएस के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया था.
ब्रेन हेमरेज से हुई थी डोनर महिला की मौत: डॉक्टर ईश्वर सिंह और डॉक्टर गोपाल की निगरानी में आईसीयू में उनका इलाज चला. इलाज के बाद पाया गया कि मरीज ब्रेन डेड लग रही है, ऐसे में उन्होंने डेथ सर्टिफिकेट कमेटी को अपना अलर्ट भेजा. इस पर निदेशक डॉक्टर एसएस लोहचब और चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने तुरंत प्रभाव से कमेटी बनाकर मरीज की क्लीनिकल जांच और परीक्षण समेत सभी मेडिकल जांच करने के आदेश दिए. जिसमें कमेटी ने पाया कि मरीज ब्रेन डेड हो चुका है.
महिला ने की बेटी ने किया अंगदान का फैसला: मरीज के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद सोटो की तरफ से नोडल अधिकारी डॉक्टर सुखबीर सिंह, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर दीप्ति, मोहन फाउंडेशन की प्रोजेक्ट लीडर रेणु कुमारी व आईईसी कंसलटेंट राजेश कुमार ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें अंगदान के बारे में बताया. इस पर महिला की बेटी ने अपनी मां की यादों को जिंदा रखने का फैसला किया और किडनी, लीवर, हृदय और आंखें दान करने की सहमति प्रदान की. स्टेट ऑर्गन टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) के जरिए ये सूचना भेजी गई. तुरंत प्रभाव से हरियाणा व अन्य राज्यों में अलर्ट भेजा गया.
तीन मरीजों की बचाई गई जान: अलग-अलग अस्पतालों की टीमें अंग लेने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक पहुंची. फिर हरियाणा के लिए 2 मरीजों को पीजीआईएमएस बुलाया गया. इन मरीजों का पहले से ही यहां इलाज चल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक ब्रेन डेड मरीज की दोनों किडनी इन दो मरीजों को ट्रांसप्लांट कर दी. खास बात ये रही कि डॉक्टरों की टीम डोनर का लीवर भी सफलतापूर्वक निकालने में सफल रही. इसके बाद पुलिस प्रशासन से बातचीत कर ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और लिवर ट्रांसप्लांट के लिए आईएलबीएस दिल्ली भेज दिया गया. जिससे एक मरीज की जान भी बच गई.