नालंदा: बिहार में अपहरण कोई नई बात नहीं है. राज्य में अपरहण की घटनाओंपर कई फिल्में भी बन चुकीं हैं. वहीं नालंदा के बदमाश अब फिल्मी तर्ज पर छत्तीसगढ़ पुलिस के वेश में अपहरण की कोशिश की. बदमाश कोशिश में कामयाब भी हो गये, लेकिन बिहार की असली पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अस्थावां थाना क्षेत्र के लखनु बिगहा गांव से अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया.
नालंदा में अपहरणकर्ता गिरफ्तार:अपहृत युवक की पहचान लखनु बिगहा गांव निवासी मदन मोहन के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई. नालंदा के बिहारशरीफ सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया 23 सितंबर को पीड़ित आवेदक मदन मोहन द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र राजू कुमार का अपहरण कर लिया गया है.
पांच लाख की मांगी थी फिरौती:डीएसपी ने बताया कि शातिर बदमाशों ने उसके मोबाइल से अपहरणकर्ताओं ने फोन के माध्यम से खुद को छत्तीसगढ़ पुलिस बता युवक को गिरफ्तार कर मैनेज करने के लिए पहले 32 लाख रुपए का डिमांड किया. जब वह उतना राशि भुगतान नहीं कर पाने की बात कही तो 5 लाख रुपए की मांग कर तय हुआ.
शेखपुरा से गिरफ्तार: डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए शेखपुरा पुलिस की मदद से शेखपुरा से अपहृत को बरामद करते हुए अस्थावां थाना क्षेत्र के गोवर बिगहा गांव निवासी अरुण पासवान के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार अपहरणकर्ता से पूछताक्ष कर घटना में शामिल अन्य अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट चुकी है. गिरफ्तार अपहरणकर्ता को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.