पौड़ी अपराध समाचार (Video- ETV Bharat) श्रीनगर:शिक्षक दिवस से ठीक पहले शिक्षा जगत के लिए एक असहज करने वाला मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र थलीसैंण के एक विद्यालय में अध्ययनरत 12वीं की छात्रा के अपहरण मामले में एक शिक्षक पर मुकदमा दर्ज हो गया है. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
टीचर पर छात्रा के अपहरण का आरोप:आरोपी शिक्षक पौड़ी जिले के विकास खंड रिखणीखाल स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर सेवारत है, जो बीते 27 अगस्त से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है. लेकिन वह इससे पहले छात्रा के ही विद्यालय में सेवारत था. थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि शिक्षक और छात्रा की धरपकड़ के लिए एक पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए.
12वीं में पढ़ती है नाबालिग छात्रा:थाना थलीसैंण पुलिस को क्षेत्र के एक ग्रामीण ने एक तहरीर सौंपी. तहरीर में ग्रामीण ने बताया कि बीते 1 सितंबर को जब परिवार के लोग सुबह उठे, तो देखा कि बेटी अपने कमरे में नहीं है. जिसकी हर संभावित स्थान पर तलाश की गई, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने बताया कि बेटी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है. उसकी उम्र 17 साल 6 माह है. ग्रामीण ने बताया कि बीती 31 अगस्त की रात विद्यालय में प्रवक्ता पद पर सेवारत रहे एक शिक्षक ने बेटी को बहला-फुसला और पैसों का लालच देकर उसका अपहरण कर लिया है.
टीचर के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज:पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक थलीसैंण क्षेत्र के उसी विद्यालय में सेवारत था, जहां छात्रा अध्ययनरत है. जून 2024 में आरोपी शिक्षक का तबादला हो गया था. वो वर्तमान में रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में सेवारत है. वहां से भी आरोपी शिक्षक बीते 27 अगस्त 2024 से चिकित्सा अवकाश पर चल रहा है. आरोपी शिक्षक के पिता नैनीडांडा ब्लॉक के एक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कार्मिक के रूप में सेवारत हैं.
टीचर और छात्रा की खूब हुई तलाश:थानाध्यक्ष थलीसैंण सुनील पंवार ने बताया कि छात्रा के अपहरण मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरु कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि एएसआई तनवीर अहमद को जांच अधिकारी नामित कर पुलिस टीम गठित कर ली गई.
कोटद्वार में मिले दोनों: काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने छात्रा को कोटद्वार से ढूंढ निकाला है. आरोपी शिक्षक कोटद्वार क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती है. एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि छात्रा को आज सुबह ढूंढ लिया गया है. साथ में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. छात्रा के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं. एसएसपी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
ये भी पढ़ें: