राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवती का अपहरण और हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चीता समाज ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन - Demand To Arrest Murder Accused - DEMAND TO ARREST MURDER ACCUSED

अजमेर के खरखेड़ी गांव की युवती के अपहरण और हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चीता समाज ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पीड़ित पक्ष के लिए मुआवजे की भी मांग की.

Demand To Arrest Murder Accused
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 4:20 PM IST

अजमेर:गांव खरखेड़ी से लापता युवती का शाहपुरा जिले के रायला क्षेत्र में हड्डी फैक्ट्री के नजदीक मिले शव का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. खरखेड़ी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में कलेक्टर लोक बंधु और एसपी वंदिता राणा से युवती के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस मामले में धीमी पड़ताल कर रही है.

चिता समाज ने की युवती के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की (ETV Bharat Ajmer)

चीता समाज में पदाधिकारी वाजिद चीता ने बताया कि गांव खरेकड़ी निवासी 30 वर्षीय मुमताज का निकाह ब्यावर जिले के मसूदा क्षेत्र में हुआ था. लेकिन मजदूरी के कारण वह अपने पीहर खरेखड़ी ही रह रही थी. यहां वह पुष्कर में मजदूरी के लिए रोज जाती थी. उन्होंने बताया कि गत 11 सितंबर को भी मुमताज रोजाना की तरह पुष्कर गई थी, लेकिन इस दिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने अपने स्तर पर उसे खोजने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

पढ़ें:अजमेरः अजयसर की पहाड़ियों पर बेसुध हालत में मिला रशियन युवक

समाज में रोष: गत 13 सितंबर को शाहपुरा जिले के रायला थाना क्षेत्र में हड्डी फैक्ट्री के पास तालाब के किनारे युवती की लाश मिलने की सूचना परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. परिजनों ने रायला जाकर शव की शिनाख्त की. वाजिद चीता का आरोप है कि मुमताज को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म कर निर्दयता से हत्या कर दी गई. इस घटना से समाज में काफी रोष है. घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. उन्होंने पीड़ित पक्ष के लिए मुआवजा की भी मांग की.

पढ़ें:युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाश पुलिस से बचने के लिए पहाड़ियों में छिपे, सर्च ऑपरेशन जारी - Search operation for Kidnappers

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग: समाज के पदाधिकारी मुबारक अली चीता ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और ना ही आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के ऐसे रवैया के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं और आमजन में डर बना रहता है. चीता ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं होती है, तो चीता समाज अन्य समाज के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details