उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी - Accused arrested in Vikasnagar - ACCUSED ARRESTED IN VIKASNAGAR

Accused Arrested In Vikasnagar विकासनगर में नाबालिग लड़की को भगा ले जाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 27, 2024, 10:50 PM IST

विकासनगर:नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.

बहला फुसलाकर भगा ले गया आरोपी:दरअसल जुड़ली गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा विकास नगर कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कुछ अन्य लोग वाहन में जबरदस्ती बहला फुसलाकर भगा ले गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज की. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह राणा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर को सौंपी गई.

आरोपी को कोर्ट में किया गया पेश:कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा 26 अप्रैल को एक प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कुछ लोग जबरन वाहन में बैठाकर भगा ले गए हैं. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी को विकासनगर के पास से गिरफ्तार किया गया है और नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आरोपी को समय से न्यायालय में पेश किया गया.

हरिद्वार में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म :बता दें कि इससे पहले हरिद्वार के पिरान कलियर में एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ नामजद अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details