बूंदी.जिले के देई थाना क्षेत्र में रिश्ते में भाई लगने वाले बुआ के लड़के ने अपनी नाबालिग ममेरी बहन को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने नाबालिग को स्कूल के बाहर से अगवा किया और फिर सीधे उसे अहमदाबाद ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इधर, नाबालिग के अपहरण के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर देई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी करवाई. इसी बीच पुलिस को आरोपी की लोकेशन मिल गई. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर अहमदाबाद से आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से नाबालिग बच्ची को दस्तयाब किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है.
नाबालिग ममेरी बहन से किया दुष्कर्म :थानाधिकारी बुधराम ने बताया कि जिले के देई थाना क्षेत्र में एक युवक ने नाबालिग बच्ची को स्कूल से अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. आरोपी रिश्ते में बच्ची का फुफेरे भाई लगता है. वो बच्ची को स्कूल से अगवा करने के बाद उसे अपने साथ अहमदाबाद ले गया, जहां उसने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के स्कूल से नहीं लौटने और आरोपी युवक के घर से गायब होने पर परिजन सीधे थाने पहुंचे. पीड़ित परिजनों ने बीते 11 फरवरी को आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया. इसके बाद हरकत में आई देई थाना पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल खंगाली. साथ ही मोबाइल लोकेशन के जरिए उसे अहमदाबाद से गिरफ्तार किया और मौके से नाबालिग बच्ची को दस्तयाब किया.