झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, जेल में बंद सुप्रीमो के आदेश पर देते थे घटनाओं को अंजाम - PLFI NAXALITE

खूंटी में जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो के इशारे पर संगठन का विस्तार हो रहा है. पुलिस लगातार इस पर कार्रवाई भी कर रही है.

PLFI naxalite organization
गिरफ्तार नक्सलियों के साथ पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 3:44 PM IST

खूंटी : नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. नए साल के पहले सप्ताह से शुरू हुए अभियान के दौरान पुलिस ने पांच हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीन जनवरी को जरियागढ़ पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. वहीं सोमवार को दो और नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिन दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें विकास गोप और निमेश गोप शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 8 एमएम के 2 पीस जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के 9 पीस जिंदा कारतूस, 2 पीस मोबाइल, पीएलएफआई के चार पर्चे बरामद किए हैं.

जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

तोरपा डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के नक्सली कर्रा के रोन्हे जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर तोरपा डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह, रनिया, जरियागढ़ और कर्रा थाना पुलिस ने रोन्हे जंगल की घेराबंदी कर खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस के अलावा संगठन का पर्चा भी बरामद किया है.

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और शिवकुमार साहू उर्फ ​​चरकू के निर्देश पर उन्होंने फायरिग और रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details