खूंटीःअफीम तस्करों के खिलाफ खूंटी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के तारो सिलादोन के जंगली इलाके में तस्करी के लिए छुपाकर रखे गए करोड़ों रुपए का डोडा (अफीम का फल ) जब्त किया है. मामले में पुलिस अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में डोडा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल 37 बोरी में डोडो को भरकर रखा गया था और जंगल के बीच में छुपाकर रखा गया था. पुलिस के अनुसार जब्त डोडो का बाजार मूल्य एक करोड़ से अधिक है. यह इस साल की अब तक की पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
खूंटी डीएसपी ने की कार्रवाई की पुष्टि
खूंटी डीएसपी वरुण कुमार रजक ने डोडा बरामदगी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को खूंटी थाना प्रभारी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि तारो सिलादोन के जंगल से अवैध अफीम के डोडे की तस्करी होने वाली है. सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देश पर क्षेत्र में भ्रमणशील एफएसटी टीम के दंडाधिकारी आदित्य नारायण और पुलिस पदाधिकारी मणीदीप के अलावा मुरहू थाना और खूंटी थाना के गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी जयनाथ ठाकुर ने संयुक्त रूप से जंगल में छापेमारी की. जहां से बड़ी संख्या में बोरियों में छुपाकर रखा गया अफीम का डोडा पाया गया. पुलिस के अनुसार संभवतः तस्कर खूंटी-रांची सड़क मार्ग से डोडा की तस्करी करने की फिराक में थे.