खूंटीः मंगलवार का दिन खूंटी के लिए काफी अहम है. क्योंकि आज होने वाले नामांकन में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इसको लेकर संसदीय क्षेत्र में काफी गहमागहमी है. दूसरी ओर प्रत्याशियों के द्वारा पूजा अर्चना का दौर भी जारी है.
इसी कड़ी में नामांकन दाखिल करने से पहले इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा रांची के तमाड़ स्थित मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे. यहां कालीचरण मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना कर मां दिउड़ी से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है. मैं निरंतर माता के दरबार में हाजिरी लगाने आता हूं. चुनाव की तैयारी भी मैंने माता रानी के दरबार से आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत की थी.
बता दें कि मंगलवार को इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करने वाले हैं. कालीचरण मुंडा के नामांकन के समय राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. नामांकन से पूर्व कांग्रेस का रोड शो होगा साथ ही पर्चा दाखिल करने के बाद खूंटी में एक जनसभा का आयोजन किया गया है. जहां पर कालीचरण मुंडा के पक्ष में जीत सुनिश्चित कराने सहित कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी के आला नेता इसमें मंच से जनता को संबोधित करेंगे.