झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मां दिउड़ी के चरणों में कालीचरण! नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में की पूजा, माता के चरणों में शीश नवाकर लिया जीत का आशीर्वाद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Kalicharan Munda worshiped at Maa Dewri Mandir. खूंटी लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस उम्मीदवार ने मां दिउड़ी मंदिर जाकर पूजा की और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.

Khunti Lok Sabha Congress candidate Kalicharan Munda worshiped at Maa Dewri Mandir
खूंटी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने नामांकन से पहले मां दिउड़ी मंदिर में पूजा की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 23, 2024, 10:50 AM IST

खूंटीः मंगलवार का दिन खूंटी के लिए काफी अहम है. क्योंकि आज होने वाले नामांकन में दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इसको लेकर संसदीय क्षेत्र में काफी गहमागहमी है. दूसरी ओर प्रत्याशियों के द्वारा पूजा अर्चना का दौर भी जारी है.

इसी कड़ी में नामांकन दाखिल करने से पहले इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा रांची के तमाड़ स्थित मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे. यहां कालीचरण मुंडा ने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना कर मां दिउड़ी से अपनी जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि दिउड़ी माता रानी पर मेरी अटूट आस्था है. मैं निरंतर माता के दरबार में हाजिरी लगाने आता हूं. चुनाव की तैयारी भी मैंने माता रानी के दरबार से आशीर्वाद लेकर ही शुरुआत की थी.

बता दें कि मंगलवार को इंडिया गठबंधन से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा नामांकन दाखिल करने वाले हैं. कालीचरण मुंडा के नामांकन के समय राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. नामांकन से पूर्व कांग्रेस का रोड शो होगा साथ ही पर्चा दाखिल करने के बाद खूंटी में एक जनसभा का आयोजन किया गया है. जहां पर कालीचरण मुंडा के पक्ष में जीत सुनिश्चित कराने सहित कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन किया जाएगा. इसके लिए पार्टी के आला नेता इसमें मंच से जनता को संबोधित करेंगे.

इसी कड़ी में नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा तमाड़ स्तिथ प्राचीनकालीन सोलहभुजी दिऊड़ी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और माता के चरणों में माथा टेककर जीत के लिये आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की धरती पर उतरेंगे सियासी सितारे! अर्जुन मुंडा के रोड शो में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, कालीचरण मुंडा के नामांकन में सीएम रहेंगे मौजूद - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा ने भरा पर्चा, कहा- जोबा या चंपाई चुनाव लड़े, मोदी की गारंटी सब पर पड़ेगी भारी - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- फुरकान चाचा और प्रदीप भैया की मदद से निशिकांत दुबे को दूंगी शिकस्त, बाबा मंदिर में पूजा के बाद बोलीं दीपिका पांडे - Deepika Pandey in Baba Dham Temple

ABOUT THE AUTHOR

...view details