खंडवा। राष्ट्रीय संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का देवलोक गमन रविवार को हुआ. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार छत्तीसगढ़ राज्य के चंद्र गिरी तीर्थ पर किया गया. अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में देशभर के श्रद्धालु भी शामिल हुए. इस दौरान खंडवा में आचार्य श्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए. जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज दादाजी की इस नगरी में 17 व 18 मार्च 1997 को 2 दिन धर्म की प्रभावना के लिए रुके थे.
नागपुर से खंडवा विहार करते हुए आए थे विद्यासागर महाराज
आचार्य विद्यासागर जी महाराज नागपुर रामटेक से विहार करते हुए बुरहानपुर से खंडवा पहुंचे थे. यहां सर्राफा स्थित जैन धर्मशाला में आचार्य श्री संघ सहित विराजमान थे. आचार्य श्री के देवलोकगमन पर खंडवा सकल जैन समाज द्वारा रविवार देर शाम को सराफा जैन मंदिर से मौन रैली निकाली गई. सुनील जैन के अनुसार खंडवा के नगर निगम प्रांगण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने दो दिन तक प्रवचन हुए थे, जिसका लाभ खंडवावासियों ने लिया था. खंडवा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान, ठाकुर शिवकुमार सिंह ने आचार्य श्री के साथ पदयात्रा भी की थी.