भरतपुर: ब्रज क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. भरतपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले IAS खिल्लीराम मीणा को गृह मंत्रालय ने मिजोरम का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. खिल्लीराम जिले के भुसावर क्षेत्र के निठार गांव के रहने वाले हैं और वे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में खिल्लीराम मीणा अल्पसंख्यक मामलात के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. उन्हें राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, दिल्ली और पांडिचेरी में कार्य करने का अनुभव है.
आईएएस मीणा को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हुई डॉ रेनू शर्मा के स्थान पर मिली है. वे शीघ्र ही मिजोरम के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. खिल्लीराम मीणा का जन्म भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के निठार गांव में 4 दिसंबर 1967 को हुआ था. उन्होंने इतिहास विषय में मास्टर्स डिग्री हासिल की. खिल्लीराम मीणा अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.