राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आईएएस खिल्लीराम मीणा बने मिजोरम के मुख्य सचिव, ब्रजभूमि से रहा है नाता

भरतपुर के मूल निवासी खिल्ली राम मीणा को मिजोरम में मुख्य सचिव के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

IAS Khilli Ram Meena
आईएएस खिल्लीराम मीणा (Photo Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 11:54 AM IST

भरतपुर: ब्रज क्षेत्र के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. भरतपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले IAS खिल्लीराम मीणा को गृह मंत्रालय ने मिजोरम का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. खिल्लीराम जिले के भुसावर क्षेत्र के निठार गांव के रहने वाले हैं और वे 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में खिल्लीराम मीणा अल्पसंख्यक मामलात के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. उन्हें राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार, दिल्ली और पांडिचेरी में कार्य करने का अनुभव है.

आईएएस मीणा को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी 31 अक्टूबर को सेवानिवृत हुई डॉ रेनू शर्मा के स्थान पर मिली है. वे शीघ्र ही मिजोरम के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे. खिल्लीराम मीणा का जन्म भरतपुर जिले के भुसावर क्षेत्र के निठार गांव में 4 दिसंबर 1967 को हुआ था. उन्होंने इतिहास विषय में मास्टर्स डिग्री हासिल की. खिल्लीराम मीणा अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं.

इस साल प्रदेश तीसरे अधिकारी बने सीएस:आईएएस खिल्ली राम मीना प्रदेश के ऐसे तीसरे ऐसे अधिकारी हैं, जो पिछले एक साल में ब्यूरोक्रेसी के मुखिया बने हैं. इससे पहले शिव दास मीना तमिलनाडु के मुख्य सचिव रहे हैं, जो इसी साल अगस्त तक इस पद रहे थे. शिव दास मीणा टोंक जिले में बेगमपुरा गांव के रहने वाले थे. उनके अलावा आईएएस अमृत लाल मीना को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया था. वे करौली जिले में डाबरा गांव के रहने वाले हैं. अब खिल्ली राम तीसरे ऐसे अधिकारी बने हैं, जिन्हें इस स्तर का अनुभव प्राप्त है.

श्रेष्ठाश्री को राजस्थान कैडर:राजस्थान को अब एक और महिला आईएएस अधिकारी मिली है. डीओपीटी ने त्रिपुरा कैडर की आईएएस श्रेष्ठाश्री का ट्रांसफर राजस्थान कैडर में कर दिया है. त्रिपुरा कैडर की साल 2022 बैच की अधिकारी श्रेष्ठाश्री ने राजस्थान कैडर के 2020 बैच के आईएएस अधिकारी मृदुल सिंह से शादी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details