बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी समेत 4 के खिलाफ खेसारी लाल के राइटर ने दर्ज करायी FIR...जानिये क्या है मामला - FIR AGAINST BHOJPURI SINGER

धुन चुराने को लेकर खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी के समर्थक सोशल मीडिया पर भिड़ गये हैं. मामले में एफआईआर भी हुई है.

Khesari Lal
खेसाली लाल यादव. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2024, 4:44 PM IST

बक्सर: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है. रवि किशन, मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह आदि के बीच खींचतान चलता रहा है. इतना ही इन सितारों के फैन भी आपस में भिड़ जाते हैं. कई बार तो हाथापाई की नौबत आ जाती है. अब एक बार फिर खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी के फैन सोशल मीडिया पर गाली गलौज कर रहे हैं. इन दोनों के बीच का विवाद थाने तक जा पहुंचा.

क्या है मामलाः दरअसल गाने की धुन चुराने को लेकर इन दोनों दो बड़े भोजपुरी गायक के फैन आपस में भिड़े हुए हैं. सोशल मीडिया पर गाली गलौज और जान मारने की धमकी भी दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव के राइटर अखिलेश कश्यप ने मुफस्सिल थाने में प्रमोद प्रेमी समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बक्सर के एसपी शुभम आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है.

प्रमोद प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी. (ETV Bharat.)

इनके खिलाफ एफआईआरः भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के राइटर, अखिलेश कश्यप के द्वारा जिले के मुफस्सिल थाने में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी, रंजीत यादव, प्रेम कुमार मिश्रा उर्फ मनीष, निशान्त कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है.

"अखिलेश कश्यप नामक व्यक्ति के द्वारा, गाने की धुन चुराने, तथा सोशल मीडिया पर आकर गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है. आईटी एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है."- शुभम आर्य, बक्सर एसपी

इसे भी पढ़ेंः'गायक नहीं नचनिया और दुःशासन कहिए..', भोजपुरी में फैलती अश्लीलता पर भरत व्यास शर्मा हुए आग बबूला - Bharat Vyas Sharma

ABOUT THE AUTHOR

...view details