जोधपुर:जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ की ओर से राष्ट्रीय वन शहीदी दिवस और खेजड़ली शहीदी दिवस पर बुधवार से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई. इस संगोष्ठी में विश्नोई समाज के आराध्य गुरु जंभेश्वर के पर्यावरण को संरक्षित करने के 550 साल पहले के सिद्धांतों पर लिखे गए पत्रों का वाचन हो रहा है.
विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के शोधार्थी चंद्रभान बिश्नोई ने बताया कि उनके शोध का विषय हिंदी कविताओं में पर्यावरण का चित्रण है. जांभो जी शब्द वाणी में पर्यावरण से जुड़े कई सूत्र हैं, जिनकी पालना करने पर हम समाज को इस क्षेत्र के लिए नई दिशा दे सकते हैं. मनुष्य के हर कार्य में पर्यावरण और जीव संरक्षण का संदेश शब्द वाणी में दिया गया है. इसका अध्ययन करने पर व्यक्ति का दृष्टिकोण व्यापक बनता है. संगोष्ठी का उद्घाटन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के बिश्नोई सांसद राजेंद्र गहलोत सहित अन्य ने किया.
दे रहे स्वच्छता और पर्यावरण बचाने का संदेश : संगोष्ठी में पर्यावरणविद् कामू राम बिश्नोई ने पूरी एक प्रदर्शनी लगाई है जिसमें स्वच्छता और पर्यावरण को बचाने के लिए संदेश दर्शाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर खेजड़ी के लिए प्राण त्यागने वाले 363 वृक्ष शहीदों की जानकारी की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.