राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटू श्याम का लक्खी मेला 11 मार्च से, इस बार यह रहेगा खास इंतजाम - Khatu Shyam fair start March 11

Khatu Shyam ji Lakhi fair सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी का लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होगा. मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Khatu Shyam ji,  Khatu Shyam ji Lakhi fair
खाटू श्याम का लक्खी मेला 11 मार्च से.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 29, 2024, 4:32 PM IST

सीकर.राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला 11 मार्च से शुरू होगा. इस मेले में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम पहुंचते हैं. हर वर्ष फाल्गुन मास की ग्यारस (एकादशी) को बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. बाबा श्याम का यह लक्खी मेला 10 दिन तक आयोजित होता है. मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.

मेले को 8 सेक्टर में बांटाःजिला कलेक्टर कमल उल जमान चौधरी ने कहा कि खाटू आने वाले भक्तों की यात्रा को कैसे सुगम बनाया जा सके, इसके लिए और बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं. इस बार मेले को 8 सेक्टर में बांटा गया है. 10 मार्च की शाम रिंगस खाटू वाले को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. मेले के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी.। मेले में लगने वाले भंडारों की अनुमति मेला मजिस्ट्रेट देंगे. मेले के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था नगर पालिका खाटू की रहेगी. मेले के दौरान अव्यवस्था न हो इसलिए श्याम कुंड को पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा.

पढ़ेंः रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

ऐसे होंगे दर्शनःजिला कलेक्टर ने बताया कि श्याम भक्तों की दर्शन व्यवस्था को लेकर लखदातार मैदान से मोक्षधाम तक तीन लाइन रहेगी. मोक्षधाम से कुमावत कृषि फार्म के नए रास्ते पर पांच लाइनें होगी, जिसमें एक लाइन रोगी वाहन तथा दूसरी अति आवश्यक सेवाओं के लिए होगी. मेले में भीड़ बढ़ने पर ही मुख्य दर्शन मार्ग को खोला जाएगा. इसके अतिरिक्त रास्ते में लोगों को परेशानी न हो इसलिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इस बार मेले के दौरान ई-रिक्शा पर भी पूर्ण पाबंदी रहेगी.

52 बीघा में होगी सरकारी पार्किंगः मेले के दौरान सरकारी वाहनों की पार्किंग निःशुल्क होगी. इस बार पार्किंग के लिए प्रशासन ने 52 बीघा भूमि को सरकारी पार्किंग बनाया है. जिला कलेक्टर ने पार्किग स्थल पर सुलभ शौचालय बनाने के निर्देश दिए. इस बार मेले के दौरान रोडवेज की डेढ़ सौ बसें चलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details