खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में जामा मस्जिद के प्रशासक कामिल खान ने प्रेस वार्ता कर अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब दिया. उनका आरोप है कि कुछ लोग जामा मस्जिद को बेवजह निशाना बना रहे हैं. इसीलिए उन्होंने वक्फ बोर्ड से जामा मस्जिद पर मदरसा रहमानिया के पूर्व में हुए सभी घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
कामिल खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ वक्फ माफिया जामा मस्जिद की संपत्ति पर अपनी नजर बनाए हैं और इसीलिए वो भ्रामक प्रचार कर रहे हैं. कामिल खान ने कहा कि कुछ लोग इस तरह का आरोप लगा रहे हैं कि वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द की जा रही है और दुकानें भी बेची जा रही हैं. ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल को भी बंद कराया जा रहा है. कामिल खान ने इन आरोपों पर साफ कहा है कि यहां पर ऐसा कुछ भी काम नहीं हो रहा है. उन पर लगे ये सभी आरोप बेबुनियाद है.
कामिल खान ने यहां तक कहा है कि वो निष्पक्ष जांच कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कामिल खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की कमेटी ने जितनी भी दुकानें आवंटित की हैं, वो सभी अवैध तरीके से की हैं. उसकी जांच की जाए और सारी दुकानों में ताले डाले जाएं.