मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बंद हो जाएंगे सारे शुभ कार्य, थमेगी शहनाईयों की गूंज, साल के अंत में खरमास - KHARMAS 2024

साल 2024 में दूसरा खरमास 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 14 जनवरी 2025 तक रहेगा. इस दौरान शुभ कार्य वर्जित रहेंगे.

KHARMAS START DATE AND TIME
खरमास के साथ वर्जित रहेंगे सारे शुभ कार्य व शादी विवाह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 2:02 PM IST

Kharmas 2024 Date :दिसंबर के महीने में कई शादी के शुभ मुहूर्त बाकी हैं, हर दिन शादियां हो रही हैं. साथ ही घरों पर शुभ और मांगलिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, लेकिन दिसंबर की 15 तारीख से साल का दूसरा खरमास लगने जा रहा है, जिसके चलते एक महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे. ये खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी मकर संक्रांति तक चलेगा. इस दौरान शादी विवाह से लेकर सभी तरह के शुभ व मांगलिक कार्यों पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.

विवाह के शुभ मुहूर्त

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं, "दिसंबर महीने में शादी के अभी कई शुभ मुहूर्त हैं. अभी भी हर दिन लोग शादी के मुहूर्त बनवाने आ रहे हैं. दिसंबर महीने में शादी के जो मुहूर्त चल रहे हैं, उसमें 3 दिसंबर, 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर, 11 दिसंबर, 14 दिसंबर तक शादियों का शुभ मुहूर्त रहेगा. इसके बाद 16 दिसंबर से खरमास लग जाएगा, जो 15 जनवरी तक रहेगा. यानी एक महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे.

क्यों लगता है खरमास?

खरमाश की शुरुआत तब होती है, जब सूर्य देव गुरु की राशि धुन और मीन में प्रवेश करते हैं, तब से खरमास लग जाता है. इस दौरान सूर्यदेव की उपासना करना बेहद लाभदायक होता है. खरमास धार्मिक दृष्टी से बेहद खास समय होता है. इस दौरान शादी विवाह, जैसे मांगिलक कार्यों में पूरी तरह से रोक लग जाती है. हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार एक बार सूर्य देव के घोड़े थक गए थे, तो उन्होंने अपने रथ में दो और खर जोड़ लिए थे, जिससे यात्रा बराबर जारी रहे लेकिन घोड़ों की गति धीमी हो गई. जिस कारण सूर्य देव को धीमा चलना पड़ा. इसलिए इसे खरमास कहा जाता है.

हर तरह के शुभ कार्य रहेंगे बंद

ज्योतिष आचार्यबताते हैं, "अभी वर्तमान में उतरती विवाह के मुहूर्त हैं और अभी काफी लोग मुहूर्त बनवा रहे हैं, लेकिन जैसे ही खरमास लगेगा सभी तरह के शुभ कार्य मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. पूरे 30 दिनों तक शादी, व्रतबन्ध, मुंडन, भूमि पूजन, गृह पूजन जैसे सभी तरह के शुभ मांगलिक कार्य बंद रहेंगे."

साल में कितने खरमास

ज्योतिष आचार्यबताते हैं, "साल में 2 तरह के खरमास लगते हैं, एक खरमास दिसंबर जनवरी महीने में होता है और एक माह के लिए होता है. इस दौरान गुरु ग्रह जो हैं धनु राशि में प्रवेश करते हैं. तब खरमास लगता है, इस अवधि में सभी तरह के शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. वहीं दूसरा खरमास जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं. अक्सर यह मार्च अप्रैल महीने में लगता है और इस दौरान भी सभी तरह का शुभ कार्य शुभ मुहूर्त मांगलिक कार्य बंद रहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details