मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में अनोखी चोरी, पूराने कपड़े निकाल नए पहन चोर ने कर दिया कांड - KHARGONE THEFT GARMENT SHOP

खरगोन में एक कपड़ा की दुकान में चोरी हो गई. शटर का ताला तोड़कर घुसा चोर नगदी नहीं मिलने पर कपड़े चुराकर भाग गया.

KHARGONE THEFT GARMENT SHOP
पुराने कपड़े छोड़ नए कपड़े पहन भागा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 25, 2024, 6:56 PM IST

खरगोन: जिले के बड़वाह नगर स्थित सुभाष मार्केट में एक कपड़े की दुकान में चोरी हो गई. यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को हुई. दुकान में नकदी न मिलने पर चोर कपड़े ही चुराकर रफूचक्कर हो गया. चोर ने अपने पहने हुए कपड़े भी दुकान में छोड़ गया. दुकान मालिक को घटना की जानकारी अगले दिन सुबह लगी. दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर का खुला चेहरा भी दिखाई दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

पुराने कपड़े छोड़ नए कपड़े पहन भागा

दुकान संचालक अर्पित सुराणा ने बताया कि. "वे रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे. घटना की सूचना सुबह बगल के दुकानदार ने फोन करके दी. आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था. उसने नए कपड़े पहन, अपने पूराने कपड़े दुकान में ही छोड़ दिया है. कितने कपड़े चोरी हुई है, इसका पता दुकान ठीक से चेक करने पर ही चल सकेगा. सीसीटीवी में चोर कैद हो गया है. पुलिस को मामले की शिकायत करने के साथ उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दिया है."

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई चोर (ETV Bharat)

शिवपुरी पुलिस ने फेल कर दी हाई-फाई चोरों की सभी चालें, अब होने वाले हैं बड़े खुलासे

रीवा में शॉपिंग मॉल से पेटीएम मशीन ले उड़ा चोर, पेटीएम से कर दिया लोन के लिए अप्लाई

बाजार में लगे सीसीटीवी में भी हुआ रिकॉर्ड

मार्केट में लगे कैमरे में दिख रहा है कि एक युवक रात के ढाई बजे टोपी लगाकर घूम रहा है. वह दुकानों के शटर की तांक-झांक भी करता नजर आ रहा है. उसी दौरान महात्मा गांधी रोड़ से पुलिस का एक वाहन निकलता है तो वह भागकर एक कोने में छिप जाता है. अर्पित ने बताया "कैमरे में जो शख्स दिख रहा है उसको कई दुकानदारों ने अपनी दुकान में आते-जाते देखा है." पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details