खरगोन : जिले के बड़वाह में उस समय हड़कम्प मच गया जब सेंट्रल स्कूल की नर्सरी क्लास में भीमकाय अजगर देखा गया. घबराहट में जबतक स्कूल स्टाफ ने स्नेक कैचर को बुलाया. तब तक अजगर रेंगते हुए क्लास से निकलकर बाहर लॉन में पहुंच गया. स्कूल में अजगर निकलने की जानकारी मिलने पर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ सहित सीआईएसफ के अधिकारी भी पहुंच गए. इस बीच मशक्कत के बाद सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू किया.
स्कूल की नर्सरी क्लास में पहुंचा अजगर, 12 फीट लंबे सांप को देखकर स्कूल स्टाफ के हाथ-पैर फूले - PYTHON IN SCHOOL KHARGONE
खरगोन जिले के बड़वाह स्थित सेंट्रल स्कूल की घटना, रेस्क्यू के दौरान अजगर ने किया हमला.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 3, 2024, 1:01 PM IST
गनीमत ये रही की जब स्कूल में अजगर निकला वो ऑफ टाइमिंग था और बच्चे उस समय स्कूल में मौजूद नहीं थे अन्यथा कोई अनहोनी भी हो सकती थी. सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्य टोनी शर्मा ने बताया, '' रात में सेंट्रल स्कूल के गार्ड से सूचना मिली कि नर्सरी क्लास में अजगर दिखाई दिया है. इसके बाद वे तुरंत स्कूल पहुंचे. जब तक वे पहुंचे कक्ष के बाहर लॉन तक अजगर आ गया था. जब तक उसे पकड़ने का प्रयास करते वह घास के बीच ओझल हो गया. अंधेरे के कारण अजगर को ढूंढने में काफी दिक्कत आई और किसी तरह से उसे पकड़ा गया.''
स्नेक कैचर को काटा
अजगर निकलने की सूचना मिलते ही सेंट्रल स्कूल प्रिंसिपल, स्टाफ व पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अंधेरे में स्नेक कैचर ने 12 फीट लम्बे अजगर का रेक्स्यु किया लेकिन बैग में डालते वक्त अजगर उसे काट लिया. स्नेक कैचर ने बताया कि अजगर जहरीला नहीं होता. हालांकि एहतियातन एंटीबायोटिक दवाईयां लेनी पड़ती हैं. डिप्टी रेंजर नरेंद्र मंडलोई को सूचना देकर वन क्षेत्र में अजगर को छोड़ दिया गया.