खंडवा में रेल हादसा, बिना इंजन के चली मालगाड़ी ओएचई के खंभों से टकराई, पांच बोगियां पटरी से उतरीं - train accident in Khandwa - TRAIN ACCIDENT IN KHANDWA
खंडवा रेलवे स्टेशन में एक मालगाड़ी बिना इंजन के चलने लगी. लगभग 200 मीटर चलने के बाद यह गाड़ी ओएचई के खंभों से टकरा गई. जिससे ओएचई के पांच खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं. वहीं हादसे के बाद रेलवे ने ट्रैक को सही करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है.
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां बिना इंजन के मालगाड़ी करीब 200 मीटर चलकर ओएचई के खंभों से टकरा गई. इस हादसे में मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गईं और ओएचई के पांच खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस हादसे की वजह से भुसावल-खंडवा-इटारसी रूट प्रभावित हो गया है.
अचानक बिना इंजन के दौड़ने लगी मालगाड़ी
यह घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. खंडवा स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर एक लोडेड मालगाड़ी बिना इंजन के खड़ी हुई थी. अचानक कुछ देर बाद मालगाड़ी पटरी पर चलने लगी. धीरे-धीरे स्पीड पकड़ते हुए वह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 06 की ओर चल पड़ी. इसी बीच पटरी से मालगाड़ी की 05 बोगी नीचे उतर गईं और मालगाड़ी का अगला हिस्सा पोल से टकरा गया. इससे मालगाड़ी वहीं रुक गई. इस दुर्घटना में ओएचई के पांच पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
घटना की जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही ट्रैक को दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो गया है. प्रारंभिक स्तर पर ओएचई के खंभों को ठीक किया जा रहा है. इसके बाद पटरी की स्थिति का पता चलेगा कि वह कहीं से ब्रेक हुई है या नहीं. रेलवे विभाग युद्ध स्तर पर सुधार कार्य में लग गया है. मालगाड़ी डिरेल होने की वजह से भुसावल व इटारसी ट्रैक प्रभावित हुआ है. सुबह करीब 7:00 बजे खंडवा स्टेशन पर पहुंची हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल पूरे जाम होने से आगे नहीं बढ़ पाईं. वहीं भुसावल की ओर जाने वाली ट्रेन सूरत भागलपुर एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी रही. बताया जाता है कि करीब 12 घंटे का ब्लॉक लेने के बाद ही ट्रैक पूरी तरह से ट्रेन के लिए शुरू हो पाएगा. हालांकि, हादसा प्लेटफार्म नंबर 6 पर जाने वाले ट्रैक पर हुआ है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.