खंडवा।खंडवा में किसानों ने आरोप लगाया कि उनके साथ वादाखिलाफी हुई है. नाराज होकर किसानों ने खंडवा जिले में स्थित सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के गेट पर धरना दे दिया. किसानों का कहना है कि परियोजना में निकाली गई वैकेंसी में किसानों के पुत्रों को आरक्षण नहीं दिया गया. जबकि जमीन लेते समय वादा किया था कि किसानों के परिवारों को आरक्षण दिया जाएगा. अब परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी अपना वादा नहीं निभा रहे हैं.
जमीन लेते वक्त नौकरी देने का वादा किया था
किसानों का कहना है कि जब सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट बन रहा था, तब उन्होंने अपनी जमीन की कुर्बानी देकर सहयोग किया था. जमीन लेते वक्त यह कहा गया था कि आपके बच्चों को यहां नौकरी दी जाएगी, लेकिन उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है. किसानों के धरने को कांग्रेस नेता सोनू गुर्जर ने भी समर्थन दिया. सोनू ने कहा कि सरकार अगर किसानों की बात नहीं सुनेगी तो बड़ा आंदोलन करेंगे. किसानों के सब्र की भी कोई सीमा होती है आखिर किसान के पास जब जमीन ही नहीं बची तो वे क्या करें.
ALSO READ : |