खंडवा।जिले के जावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवना में बीते दिनों एक नशेड़ी ने जमकर उत्पात मचाया. ये नशेड़ी हाथ में धारदार हथियार लेकर गांव में घूम रहा था और लोगों से नशा करने के लिए पैसे मांग रहा था. इसी बीच वहां से गुजर रहे ग्राम के सरपंच पवन पाटीदार से भी नशेड़ी युवक ने एक हजार रुपये की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर नशेड़ी ने सरपंच के साथ झूमाझटकी और मारपीट की. इसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस से की. मौके पर पहुंची डायल 100 वाहन के साथ आरक्षक सुरेश चौहान के साथ भी नशेड़ी युवक ने झूमाझटकी कर गालीगलौज की.
कांस्टेबल से भिड़ा शराबी, वर्दी के बटन टूटे
इस दौरान आरक्षक सुरेश चौहान की वर्दी के बटन भी टूट गए, और वह घायल होते-होते बचे. आरक्षक ने किसी तरह नशेड़ी को काबू कर डायल 100 वाहन में बिठाया और थाने ले गए. उसके खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को खंडवा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस ने उसकी रिमांड ली. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि इस शराबी से पूरा गांव परेशान है. कई लोगों से ये नशेड़ी मारपीट कर चुका है. ये नशेड़ी शराब पीने के लिए लोगों से जबरन पैसे मांगता है और नहीं मिलने पर हंगामा करता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |