मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:59 PM IST

ETV Bharat / state

खंडवा-बुरहानपुर-इंदौर रोड के भेरू घाट पर दो टनल का काम तेज, सफर होगा आसान और सुरक्षित - Khandwa Indore highway

खंडवा-बुरहानपुर-इंदौर हाइवे तैयार होने से सफर भी आसान हो जाएगा और सड़क हादसे भी नहीं होंगे. इस रोड पर पड़ने वाले भेरू घाट पर दो टनल बनने से सफर आसान व सुरक्षित हो सकेगा. टनल का काम तेज गति से चल रहा है.

Khandwa Indore road Bheru Ghat two tunnels work
खंडवा बुरहानपुर इंदौर रोड के भेरू घाट पर दो टनल का काम तेज (ETV BHARAT)

इंदौर।कई दशकों से इंदौर-ओंकारेश्वर-इंदौर रोड पर हादसों और चुनौतीपूर्ण सफर का पर्याय बना भेरू घाट अब कुछ दिनों का मेहमान है. दरअसल, अब यहां दो टनल बनाई जा रही हैं. जिससे न केवल इंदौर-बुरहानपुर-खंडवा और ओंकारेश्वर का सफर आसान हो सकेगा बल्कि हर साल यहां होने वाली भीषण दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल सकेगी.

भेरू घाट पर लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे

इंदौर-खंडवा-बुरहानपुर जाने पर पहाड़ और वन क्षेत्र के बीच मौजूद भेरू घाट अब जल्दी ही बंद हो जाएगा. दरअसल, यह वही क्षेत्र है जहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने भी जाया करते हैं. लेकिन यहां मौजूद पहाड़ और दुर्गम घाटी से गुजरने वाली सड़क की बनावट कुछ ऐसी है कि किसी भी एक वाहन के खराब होने पर दोनों तरफ कई कई किलोमीटर का जाम लग जाता है. अब यहां नेशनल हाइवे द्वारा तैयार किया जा रहे इंदौर-इच्छापुर फोरलेन मार्ग के कारण भेरू घाट के पहाड़ को काटकर दो टनल तैयार की गई हैं.

टनल बनते ही भेरू घाट का झंझट खत्म

दोनों टनल का निर्माण पूरे होते ही यात्रियों और वाहन चालकों को पहाड़ पर मौजूद भेरू घाट से नहीं गुजरना होगा. दरअसल, इस घाट को पार करने में अभी एक घंटा लगता है. वहीं खतरनाक टर्निंग और ऊंचाई समेत सुरक्षा के लिहाज से भी ये रास्ता बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. रात के समय में यहां दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग मारे भी गए. इसी स्थिति के चलते अब नेशनल हाइवे द्वारा पहाड़ को काटकर दो टनल बनाई गई हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना से मंडला तक बनेगा 21 किमी लंबा एलिवेटेड रोड, वन्यजीवों को प्रभावित किए बिना पार कर सकेंगे जंगल

रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक में घुसा बाइक सवार किशोर, दर्दनाक, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाई वे कर दिया जाम

इंदौर-इच्छापुर मार्ग का होगा विस्तार

एक टनल 350 मीटर तो दूसरी टनल 650 मीटर लंबी है. दोनों टनल के बन जाने से यहां से 10 मिनट में फोरलेन रोड से गुजर जा सकेगा. भविष्य में इंदौर-इच्छापुर मार्ग को महाराष्ट्र से हैदराबाद तक बनाए जाने की योजना है. खास बात ये है कि इस पूरे घाट क्षेत्र में 4 किलोमीटर के क्षेत्र में करीब दो हजार पेड़ ऐसे हैं, जो फोरलेन सड़क के दायरे में आ रहे थे. घाट क्षेत्र में सुरंग बनाए जाने के कारण ये पेड़ भी बच सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details