इंदौर।कई दशकों से इंदौर-ओंकारेश्वर-इंदौर रोड पर हादसों और चुनौतीपूर्ण सफर का पर्याय बना भेरू घाट अब कुछ दिनों का मेहमान है. दरअसल, अब यहां दो टनल बनाई जा रही हैं. जिससे न केवल इंदौर-बुरहानपुर-खंडवा और ओंकारेश्वर का सफर आसान हो सकेगा बल्कि हर साल यहां होने वाली भीषण दुर्घटनाओं से भी मुक्ति मिल सकेगी.
भेरू घाट पर लगातार हो रहे हैं सड़क हादसे
इंदौर-खंडवा-बुरहानपुर जाने पर पहाड़ और वन क्षेत्र के बीच मौजूद भेरू घाट अब जल्दी ही बंद हो जाएगा. दरअसल, यह वही क्षेत्र है जहां लोग अक्सर पिकनिक मनाने भी जाया करते हैं. लेकिन यहां मौजूद पहाड़ और दुर्गम घाटी से गुजरने वाली सड़क की बनावट कुछ ऐसी है कि किसी भी एक वाहन के खराब होने पर दोनों तरफ कई कई किलोमीटर का जाम लग जाता है. अब यहां नेशनल हाइवे द्वारा तैयार किया जा रहे इंदौर-इच्छापुर फोरलेन मार्ग के कारण भेरू घाट के पहाड़ को काटकर दो टनल तैयार की गई हैं.
टनल बनते ही भेरू घाट का झंझट खत्म
दोनों टनल का निर्माण पूरे होते ही यात्रियों और वाहन चालकों को पहाड़ पर मौजूद भेरू घाट से नहीं गुजरना होगा. दरअसल, इस घाट को पार करने में अभी एक घंटा लगता है. वहीं खतरनाक टर्निंग और ऊंचाई समेत सुरक्षा के लिहाज से भी ये रास्ता बहुत ही चुनौतीपूर्ण है. रात के समय में यहां दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग मारे भी गए. इसी स्थिति के चलते अब नेशनल हाइवे द्वारा पहाड़ को काटकर दो टनल बनाई गई हैं.