पटना : बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. छात्र री एग्जाम की मांग पर अड़े हैं. इस बीच, छात्रों की बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को जायज ठहराते हुए खान सर ने कहा कि अगर सरकार या कोर्ट ही बच्चों की बात नहीं सुनेगी तो कौन सुनेगा? साथ ही इस मामले की ईडी और सीबीआई से जांच की बात कही है.
'आज बच्चों की परीक्षा, 6 महीने बाद सरकार की' : इशारों-इशारों में खान सर ने कहा कि अभी बच्चों की परीक्षा है, 6 महीना बाद सरकार की परीक्षा होगी. हमलोग पूरे बिहार में जाकर कहेंगे कि हमने तो सरकार से बच्चों के लिए भीख मांगी, लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी. इन बच्चों की नाराजगी लेकर सरकार कहां जाएगी? इसलिए री एग्जाम होनी चाहिए.
खान सर ने आगे कहा कि, दीपक सर से हमारी हाथ जोड़कर विनती है, वो सरकार तक अच्छी तरह से बात पहुंचा सकते हैं. शिक्षा माफिया का जो मनोबल बढ़ा हुआ है, इसको भी तोड़ने बहुत जरूरी हैं. अगर प्रोटेस्ट लंबा जाएगा तो ये सरकार के लिए भी ठीक नहीं होगा.
'हजारों करोड़ का खेल हुआ' :खान सर ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हजारों करोड़ का खेल हुआ है. सरकार से मांग करेंगे कि पूरे मामले की जांच ईडी या सीबीआई से हो. बच्चों का दुख दर्द वहीं समझ रहे हैं. कही से भी बच्चों की मांग गलत नहीं है. लेकिन आयोग आंख बंद कर लेगा, सरकार आंख बंद कर लेगी तो बच्चे कहां जाएंगे?
ED-CBI से जांच करा ले :फंडिंग के सवाल पर खान सर ने कहा कि इसकी जांच ईडी या सीबीआई से सरकार करा लें. लेकिन जो साढ़े चार लाख बच्चे, जिनके साथ अन्याय हुआ है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार या कोर्ट बच्चों की नहीं सुनेगा तो कौन सुनेगा?.
'ये बच्चों का आंदोलन है' :आगे की स्ट्रैटजी के सवाल पर खान सर ने कहा कि, इन बच्चों का कोई राजनीतिक लाभ उठाएगा तो ये बच्चे क्या करेंगे. ये बच्चों का आंदोलन है, हम बच्चों को पढ़ाते है, उनके साथ अन्याय होता है तो उन्हें हम एक करने का काम करते हैं.