बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खान सर ने जोड़ा हाथ, कहा- आज बच्चों की परीक्षा, 6 महीने बाद तो सरकार की भी - KHAN SIR

री एग्जाम की मांग पर खान सर ने कहा है कि आज बीपीएससी छात्रों की परीक्षा है, 6 महीने बाद सरकार की परीक्षा होगी. पढ़ें

KHAN SIR
खान सर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 3:45 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 3:51 PM IST

पटना : बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. छात्र री एग्जाम की मांग पर अड़े हैं. इस बीच, छात्रों की बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को जायज ठहराते हुए खान सर ने कहा कि अगर सरकार या कोर्ट ही बच्चों की बात नहीं सुनेगी तो कौन सुनेगा? साथ ही इस मामले की ईडी और सीबीआई से जांच की बात कही है.

'आज बच्चों की परीक्षा, 6 महीने बाद सरकार की' : इशारों-इशारों में खान सर ने कहा कि अभी बच्चों की परीक्षा है, 6 महीना बाद सरकार की परीक्षा होगी. हमलोग पूरे बिहार में जाकर कहेंगे कि हमने तो सरकार से बच्चों के लिए भीख मांगी, लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी. इन बच्चों की नाराजगी लेकर सरकार कहां जाएगी? इसलिए री एग्जाम होनी चाहिए.

खान सर का बयान (सौ. एएनआई)

खान सर ने आगे कहा कि, दीपक सर से हमारी हाथ जोड़कर विनती है, वो सरकार तक अच्छी तरह से बात पहुंचा सकते हैं. शिक्षा माफिया का जो मनोबल बढ़ा हुआ है, इसको भी तोड़ने बहुत जरूरी हैं. अगर प्रोटेस्ट लंबा जाएगा तो ये सरकार के लिए भी ठीक नहीं होगा.

'हजारों करोड़ का खेल हुआ' :खान सर ने भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें हजारों करोड़ का खेल हुआ है. सरकार से मांग करेंगे कि पूरे मामले की जांच ईडी या सीबीआई से हो. बच्चों का दुख दर्द वहीं समझ रहे हैं. कही से भी बच्चों की मांग गलत नहीं है. लेकिन आयोग आंख बंद कर लेगा, सरकार आंख बंद कर लेगी तो बच्चे कहां जाएंगे?

खान सर और गुरु रहमान (Etv Bharat)

ED-CBI से जांच करा ले :फंडिंग के सवाल पर खान सर ने कहा कि इसकी जांच ईडी या सीबीआई से सरकार करा लें. लेकिन जो साढ़े चार लाख बच्चे, जिनके साथ अन्याय हुआ है. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. अगर सरकार या कोर्ट बच्चों की नहीं सुनेगा तो कौन सुनेगा?.

'ये बच्चों का आंदोलन है' :आगे की स्ट्रैटजी के सवाल पर खान सर ने कहा कि, इन बच्चों का कोई राजनीतिक लाभ उठाएगा तो ये बच्चे क्या करेंगे. ये बच्चों का आंदोलन है, हम बच्चों को पढ़ाते है, उनके साथ अन्याय होता है तो उन्हें हम एक करने का काम करते हैं.

''मुझे पूर्ण विश्वास है कि री-एग्जाम होगा. ये हम बच्चों से भी कहते हैं कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. उनकी मेहनत रंग लाएगी. मुझे लगता है कि सरकार बहुत जल्द पॉजिटिव फैसला लेगी. हमलोग जीत रहे है. न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है.''- खान सर, शिक्षाविद्

बीपीएससी (Etv Bharat)

छात्रों का आंदोलन क्यों? : बता दें कि गर्दनीबाग में BPSC अभ्यर्थी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से धरने पर बैठे हुए हैं. अभ्यर्थियों ने बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की है. 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को हुई 70वीं बीपीएससी पीटी की परीक्षा पर छात्रों ने धांधली का आरोप लगाया और पेपर को रद्द करने की मांग की है.

बीपीएससी का क्या कहना है? :इधर 23 जनवरी को आयोग ने बीपीएससी 70वीं के पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया. जिसमें 21581 अभ्यर्थी सफल हुए. आयोग ने स्पष्ट किया है कि इसमें कोई धांधली नहीं हुई है. ऐसे में री-एग्जाम का सवाल ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़ें :-

BPSC पर भड़के खान सर, बोले- 'पुष्पा नहीं बिहारी हैं हम.. झुकेगा नहीं'

बीपीएससी ने रिजल्ट जारी करते हुए प्रश्न-पत्र की गुणवत्ता पर उंगली उठाने वाले अभ्यर्थियों को 'धो डाला'..!

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यालय का घेराव, री एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन

Last Updated : Feb 11, 2025, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details