पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर एक बार फिर से अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं. गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है. गुरु रहमान समेत तमाम शिक्षक भी धरनास्थल पहुंचे हैं.
खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान: सोमवार को सड़क पर उतरे खान सर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सर सरकार ने हमारी बात अभी तक नहीं सुनी है तो आगे भी नहीं सुनेगी. निश्चित तौर पर रीएग्जाम होकर रहेगा. हाईकोर्ट में जो हमने सबूत रखा है, वो इतना मजबूत सबूत है कि हाईकोर्ट ही रीएग्जाम करने का निर्णय देगी.
"अभ्यर्थियों को बस इसलिए आज सड़क पर लाया गया है ताकि सरकार पर दबाव रहे कि जो बच्चों के पक्ष में सबूत है, उसे प्रस्तुत करें.सरकारी वकील बच्चों की बात उठाएं. भ्रष्ट हो चुके संस्था को बचाया ना जाए. ज्वाइंट सेक्रेटरी का भी ट्रांसफर होना चाहिए. दस साल से एक ही जगह पड़े हैं."-खान सर, शिक्षाविद्
सरकार को खान सर की चेतावनी:खान सर ने आगे कहा कि हम गलत नहीं है, मांग जायज है. हम सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं. परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी है. अगर सरकार 2025 के चुनाव में नाराजगी से बचना चाहती है, तो अधिकारियों के दबाव में बिना आए सही फैसला ले. रीएग्जाम नहीं होने पर सरकार को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा.
'रवि मनु भाई परमार को कुर्सी से उतार कर रहेंगे':खान सर ने कहा गया और नवादा की ट्रेजरी की जांच हो, पेपर लीक हुआ था और इसके साक्ष्य हैं. भले मामला हाई कोर्ट में है लेकिन विरोध जताना उनका अधिकार है. वह कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि राजनीति पढ़ाने का काम करते हैं. हाईकोर्ट में उनकी जीत होगी लेकिन रवि मनु भाई परमार को वह कुर्सी से उतार कर रहेंगे. अहिंसात्मक रूप से प्रदर्शन है और यह सत्याग्रह चलेगा.
'कल इससे भी अधिक अभ्यर्थी जुटेंगे': खान सर ने आगे कहा कि अगर छात्रों की परीक्षा कैंसिल करने की मांग को पूरा नहीं कर सके तो उन्हें शिक्षक रहने का कोई अधिकार नहीं बनता है. आज हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटे हैं, कल इससे भी अधिक संख्या में अभ्यर्थी आएंगे. गुरु रहमान ने कहा कि री एग्जाम करना ही पड़ेगा.