बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान, बोले- 'हमारे पास सबूत.. रीएग्जाम होकर रहेगा' - KHAN SIR

बीपीएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. पटना में खान सर की अगुवाई में सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर उतरे हैं.

KHAN SIR
खान सर की अगुवाई में बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 1:35 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 1:49 PM IST

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर एक बार फिर से अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतर आए हैं. गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है. गुरु रहमान समेत तमाम शिक्षक भी धरनास्थल पहुंचे हैं.

खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान: सोमवार को सड़क पर उतरे खान सर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सर सरकार ने हमारी बात अभी तक नहीं सुनी है तो आगे भी नहीं सुनेगी. निश्चित तौर पर रीएग्जाम होकर रहेगा. हाईकोर्ट में जो हमने सबूत रखा है, वो इतना मजबूत सबूत है कि हाईकोर्ट ही रीएग्जाम करने का निर्णय देगी.

BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान (ETV Bharat)

"अभ्यर्थियों को बस इसलिए आज सड़क पर लाया गया है ताकि सरकार पर दबाव रहे कि जो बच्चों के पक्ष में सबूत है, उसे प्रस्तुत करें.सरकारी वकील बच्चों की बात उठाएं. भ्रष्ट हो चुके संस्था को बचाया ना जाए. ज्वाइंट सेक्रेटरी का भी ट्रांसफर होना चाहिए. दस साल से एक ही जगह पड़े हैं."-खान सर, शिक्षाविद्

गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का महाजुटान (ETV Bharat)

सरकार को खान सर की चेतावनी:खान सर ने आगे कहा कि हम गलत नहीं है, मांग जायज है. हम सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं. परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी है. अगर सरकार 2025 के चुनाव में नाराजगी से बचना चाहती है, तो अधिकारियों के दबाव में बिना आए सही फैसला ले. रीएग्जाम नहीं होने पर सरकार को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा.

'रवि मनु भाई परमार को कुर्सी से उतार कर रहेंगे':खान सर ने कहा गया और नवादा की ट्रेजरी की जांच हो, पेपर लीक हुआ था और इसके साक्ष्य हैं. भले मामला हाई कोर्ट में है लेकिन विरोध जताना उनका अधिकार है. वह कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि राजनीति पढ़ाने का काम करते हैं. हाईकोर्ट में उनकी जीत होगी लेकिन रवि मनु भाई परमार को वह कुर्सी से उतार कर रहेंगे. अहिंसात्मक रूप से प्रदर्शन है और यह सत्याग्रह चलेगा.

खान सर की अगुवाई में BPSC अभ्यर्थियों का महाजुटान (ETV Bharat)

'कल इससे भी अधिक अभ्यर्थी जुटेंगे': खान सर ने आगे कहा कि अगर छात्रों की परीक्षा कैंसिल करने की मांग को पूरा नहीं कर सके तो उन्हें शिक्षक रहने का कोई अधिकार नहीं बनता है. आज हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटे हैं, कल इससे भी अधिक संख्या में अभ्यर्थी आएंगे. गुरु रहमान ने कहा कि री एग्जाम करना ही पड़ेगा.

तीन दिन तक कोचिंग बंद: दोनों शिक्षकों ने कहा कि यह प्रदर्शन जारी रहेगा और आंदोलन अभी कमजोर नहीं हुआ है. छात्र डटे हुए हैं और पटना छोड़िए दिल्ली तक आवाज उठेगी. तीन दिनों के लिए खान सर और गुरु रहमान ने अपनी कोचिंग को बंद करके रखा है और अपने तमाम स्टूडेंट से गर्दनीबाग में पहुंचने का आह्वान किया हुआ है.

परीक्षा रद्द करने और रीएग्जाम की मांग : बता दें कि, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूह से कई याचिकाएं दी गई थीं. हाईकोर्ट ने सभी को एक में मर्ज कर दिया है.

ये भी पढ़ें

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा मामला, पटना HC ने कहा- उम्मीद है परीक्षा केंद्रों का CCTV फुटेज सुरक्षित रखा जायेगा

खान सर ने जोड़ा हाथ, कहा- आज बच्चों की परीक्षा, 6 महीने बाद तो सरकार की भी

350 छात्रों के खिलाफ FIR, 42 हिरासत में, BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन

Last Updated : Feb 17, 2025, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details