लखनऊ : डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद विरोध प्रदर्शन अब जोर पकड़ने लगा है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और गाजियाबाद के डासना में प्रदर्शनकारियों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. अब इस मामले में लखनऊ के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
इस मामले को लेकर मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि यति नरसिंहानंद की टिप्पणी इस्लाम धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करती है और इसको लेकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम किसी भी अन्य धर्म के देवी-देवताओं या पवित्र हस्तियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देता. इस्लाम में इसे स्पष्ट रूप से मना किया गया है.
उन्होंने कहा कि महंत यति नरसिंहानंद द्वारा की गई टिप्पणी मुसलमानों के लिए असहनीय है और यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी की है. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी पैगंबर मोहम्मद की तारीफ की थी और उनके जीवन को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया था. विरोध प्रदर्शनों में तेजी आने के साथ, मुस्लिम समाज के कई लोग सरकार से यति नरसिंहानंद के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि 29 सितंबर के एक कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने विवादित बयान दे दिया था. इस दौरान बांग्लादेश और इजरायल का भी जिक्र किया था. महाराष्ट्र में पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले संत का नाम लेते हुए यति ने कहा कि वह उनसे भी ज्यादा बोल सकते हैं.
संभल:समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती जैसे लोगों की कोई हैसियत नहीं है. अगर नबी की शान में गुस्ताखी करेंगे तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने धर्म और मजहब के खिलाफ बोलने वालों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है.
सपा सांसद बर्क ने कहा कि, भारत का मुसलमान देश का नागरिक नहीं बल्कि देश का मालिक है, उन्होंने कहा कि मुल्क में भाईचारा कायम रहे और सभी लोग भाईचारे के साथ रहे. सपा सांसद ने कहा कि कोई भी धर्म हो खासकर इस्लाम धर्म यह नहीं सिखाता कि, किसी दूसरे मजहब के खिलाफ कोई बात बोलो. उन्होंने कहा कि संसद में वह इस तरह के अनाप-शनाप बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानून बनाकर फांसी की सजा की मांग करेंगे.
बागपत:यूपी के बागपत में बालाजी धाम के संस्थापक और दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर भैय्यादास महाराज ने यति नरसिंहानंद के समर्थन में बयान देते हुए सपा सांसद पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, अगर संतों ने हथियार उठाए तो जाने क्या होगा. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे रोजा इफ्तार में जाएंगे, लेकिन मंदिर और नवरात्र पूजा नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सनातन का अपमान करने वालों का विनाश होगा, चाहे अखिलेश हो या राहुल