खजुराहो:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान में मध्य प्रदेश के लिए निवेश जुटाने की पहल कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ओसाका में जापानी कंपनियों को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का न्योता दिया है. वहीं, बुंदेलखंड के खजुराहो के निवासी NRI ओम प्रकाश गौतम ने CM मोहन यादव से खजुराहो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की रणनीतियों पर बात की.
NRI कारोबारी से मिले सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान के ओसाका में निवेश आकर्षित करने के लिए सक्रिय प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने जापानी कंपनियों और निवेशकों को आगामी 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में भाग लेने का निमंत्रण दिया है. इस दौरान बुंदेलखंड के खजुराहो निवासी डायमंड करोबारी एनआरआई ओम प्रकाश गौतम ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से विशेष मुलाकात की.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट होगा खजुराहो
बैठक में खजुराहो के पर्यटन विकास पर विशेष ध्यान दिया गया. मुख्य रूप से एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, होटल उद्योग के विकास और खजुराहो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की रणनीतियों पर CM से खास चर्चा की. मध्य प्रदेश सरकार का यह जापान दौरा राज्य में औद्योगिक विकास को नई गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापानी निवेशकों के साथ विस्तृत वार्ता की और उन्हें मध्य प्रदेश में उपलब्ध व्यापारिक अवसरों से अवगत कराया.
बुंदेलखंड के NRI डायमंड करोबारी ओम प्रकाश गौतम (ETV Bharat) राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अधिक से अधिक विदेशी निवेशक भाग लें और मध्य प्रदेश में निवेश के नए अवसर तलाशें. वहीं खजुराहो को प्रमोट करने पर भी जोर दिया गया. खजुराहो निवासी NRI जापान के डायमंड व्यपारी ओम प्रकाश गौतम ने बताया, ''CM मोहन यादव से खजुराहो को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अधिक से अधिक विदेशी निवेशक भाग लेने आएंगे.''