पन्ना। खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी मीरा दीप नारायण यादव का नामांकन रद्द होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अब वीडी शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे, लेकिन ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. अब यहां से राजा भैया प्रजापति वीडी शर्मा को कड़ी टक्कर देंगे. सपा और कांग्रेस ने आरबी प्रजापति को समर्थन दे दिया है बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है.
आरबी प्रजापति को मिला समर्थन
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति ने बताया कि"इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मनोज यादव से पार्टी स्तर पर बातचीत हो चुकी है. मेरी भी दोनों नेताओं से चर्चा हुई है. गठबंधन मुझे समर्थन दे रहा है. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है".
सपा प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल
बता दें कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की मीरा दीप नारायण यादव का स्क्रूटनी के दौरान नामांकन फॉर्म रद्द हो गया था. उनके फार्म में हस्ताक्षर नहीं होने सहित कई कमी होने से फॉर्म रद्द हो गया था. इस कारण खजुराहो लोकसभा सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं बचा था. इंडिया गठबंधन ने सीट शेयरिंग के तहत यह सीट सपा को दी थी. यहां से भाजपा के प्रत्याशी वीडी शर्मा चुनावी मैदान में है, जो भाजपा के वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष और यहीं से सांसद भी हैं.ऐसे में माना जा रहा था कि वीडी शर्मा को चुनौती देने वाला यहां अब कोई नहीं है.