मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM मोहन यादव करेंगे खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ, रोमांच प्रेमियों को मिलेंगी यह सौगातें - mohan yadav launch dance festival

Khajuraho Dance Festival Inaugurate: मंगलवार 20 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 50वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस सात दिवसीय समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. 1500 कलाकार एक साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगे.

inaugurate Khajuraho dance festival
कलाकारों ने की रिहर्सल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 10:46 PM IST

कलाकारों ने की रिहर्सल

खजुराहो। संस्कृति और विरासत के उत्सव "खजुराहो नृत्य समारोह- 2024" का शुभारंभ 20 फरवरी को सायं 7 बजे से होने जा रहा है. विश्व धरोहर स्थल खजुराहो की धरती एक बार फिर शास्त्रीय नृत्य की गरिमामय प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगा. 1975 में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू हुआ. इस वर्ष अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. इस उपलब्धि को खास एवं यादगार बनाने के लिये संस्कृति विभाग द्वारा कथक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिवस 20 फरवरी, 2024 को कथक नृत्य के 1500 से 1800 कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य ‘‘कथक कुंभ’’ प्रस्तुत कर ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ स्थापित किया जायेगा.

कलाकारों ने की रिहर्सल

समारोह की पूर्व संध्या पर कलाकारों द्वारा रिहर्सल की गई. इस प्रस्तुति को पं. राजेंद्र गंगानी द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है. जिनकी देख-रेख में 19 फरवरी को कलाकारों ने रिहर्सल की. इस दौरान संचालक, संस्कृति एन.पी. नामदेव, उप-संचालक, संस्कृति वंदना पाण्डेय, निदेशक, उस्ताद उलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी जयंत भिसे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल के माध्यम से खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहभागिता से किया जाता है. पश्चिमी मंदिर समूह परिसर के अंदर चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर तथा देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित होगा.

सीएम मोहन यादव सहित मंत्री रहेंगे मौजूद

वहीं आदिवर्त संग्रहालय खजुराहो के प्रभारी अधिकारी अशोक मिश्र ने कहा कि ''संग्रहालय द्वारा पारंपरिक कलाओं का राष्ट्रीय समारोह लोकरंजन का आयोजन 20 से 26 फरवरी तक प्रतिदिवस सायं 5 बजे से किया जा रहा है. 20 फरवरी से "आदिवर्त संग्रहालय" खजुराहो का समय दोपहर 12 बजे से 09 बजे तक पर्यटकों एवं दर्शकों के लिये किया गया है. समारोह के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खजुराहो सांसद वी. डी. शर्मा, संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी उपस्थित होंगे. खजुराहो नृत्य समारोह में प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडिसी, कथक, मोहिनीअटट्म, कुचिपुड़ी, कथकली, सत्रिया के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. साथ ही लोकरंजन समारोह में विभिन्न राज्यों के जनजातीय और लोक नृत्यों के साथ गायन प्रस्तुतियां दी जायेंगी.

रोमांच प्रेमियों को मप्र टूरिज्म की ओर से मिलेगी सौगात

महोत्सव के दौरान खजुराहो में देश-विदेश से पहुंचने वाले सैलानियों को रोमांच का अनुभव भी मिलेगा. मप्र टूरिज्म बोर्ड द्वारा विभिन्न रोमांचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. रोमांच प्रेमियों के लिए स्काई डाईविंग (20-25 फरवरी 2024), कैम्पिंग, ट्रेल जॉय राइड, वाटर एडवेंचर, स्पीड बोट, बनाना राईड, शिकारा बाईड, ऱॉफ्टिंग, विलेज टूर, ई-बाइक टूर, रानेह फॉल टूर, दतला पहाड़, सेगवे टूर, खजुराहो नाईट टूर, फॉर्म टूर जैसी गतिविधियां आयोजित होंगी.

मध्यप्रदेश रूपंकर कला पुरस्कार, प्रदर्शनी एवं अलंकरण

शुभारम्भ अवसर पर मध्यप्रदेश रूपंकर कला पुरस्कार/प्रदर्शनी एवं अलंकरण होगा. इसमें राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विख्यात रूपंकर कलाकारों के नाम से स्थापित दस राज्य स्तरीय पुरस्कार चयनित कलाकारों को प्रदान किये जाएंगे. अलंकृत कलाकारों को पुरस्कार स्वरूप सम्मान राशि प्रदान करते हुए प्रशंसा पत्र, शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा.

महोत्सव के दौरान होंगी विभन्न गतिविधियां

नेपथ्य- भारतीय नृत्य शैलियों का सांस्कृतिक परिदृश्य एवं कलायात्रा
प्रदर्शनी के अन्तर्गत शास्त्रीय, लोक और जनजातीय नृत्य रूपाकारों के परिधान, आभूषण, अलंकरण, साहित्य और संगीत वाद्यों के साथ-साथ चित्र शैलियाँ एवं पर्व-त्योहार अर्थात् समग्रता में कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जाता है.

कलावार्ता- कलाकार और कलाविदों का संवाद
संस्कृति के विभिन्न अनुशासनों के कला मर्मज्ञों एवं कलाकारों के बीच संस्कृति संवाद के साथ ही विभिन्न कलारूपों के प्रतिनिधि, प्रस्तुतिकार, कला समीक्षक, कलामर्मज्ञ एवं विद्वतजन भारतीय कलाओं और उनमें निहित दर्शन पर श्रोताओं से गम्भीर विमर्श करते हैं.

हुनर-देशज ज्ञान एवं कला परम्परा का मेला
भारत में सौन्दर्यबोध समाज के सभी वर्गों की परम्परा के अनुरूप रूपाकारों/कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी शिल्प, काष्ठ शिल्प, लौह शिल्प, बाँस शिल्प, कपड़ा बुनाई-रंगाई-छपाई आदि शिल्प परम्परा की निर्माण प्रक्रिया, तकनीक और डिजाइन उन्नयन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष खजुराहो में हुनर के नाम से शिल्प मेले का आयोजन करते हैं.

वर्तनी-ललित कलाओं का मेला
आर्ट-मार्ट कला प्रदर्शनी के अन्तर्गत ललित कलाओं जैसे मूर्ति शिल्प, चित्रांकन, छायाचित्र, छापा चित्र, काष्ठ शिल्प आदि के कलाकार अपनी कृतियां प्रदर्शित करते हैं. कलाकारों से दर्शक खुलकर कला से संबंधित विभिन्न आयामों पर चर्चा करने हेतु भी आमंत्रित रहते हैं.

Also Read:

समष्टि- टेराकोटा और सिरेमिक राष्ट्रीय प्रदर्शनी-कार्यशाला
देश भर के टेराकोटा एवं सिरेमिक माध्यम पर कार्य करने वाले कलाकार अपने भीतर उठने वाली रचनात्मक हिलोरों को साकार कर पाते हैं. भारत की संस्कृति में माटी शिल्प की पुरानी परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समष्टि कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. नृत्य की अन्य गतिविधियों के रूप में दक्षित मध्य सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर द्वारा 'लोकनृत्य' की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जायेगा.

लयशाला- श्रेष्ठ गुरूओं के साथ शिष्यों का संगम और कार्यशाला
देशभर की विभिन्न नृत्य शैलियों के गुरूओं तथा उनके शिष्यों का श्रेष्ठ गुरूओं एवं विभिन्न विधाओं के श्रेष्ठ कलाकारों का संवाद और उनकी विधाओं पर केन्द्रित कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिससे रसिकजनों और कलाप्रेमियों को अत्यधिक लाभ मिलेगा और विद्यार्थी नृत्य शैली विभिन्न घरानों से परिचित होंगे. खजुराहो नृत्य समारोह के अन्तर्गत लयशाला कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए अपने आप को गौरान्वित महसूस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details