छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ में शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिक बच्चों से करा रहे थे तस्करी, 5 आरोपी गिरफ्तार - Khairagarh liquor smuggling gang

अवैध शराब को लेकर खैरागढ़ की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खैरागढ़ पुलिस ने नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 50,000 रूपए कीमत के शराब जब्त किया है.

Khairagarh liquor smuggling gang
खैरागढ़ में शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2024, 10:49 PM IST


खैरागढ़ : जिले में अवैध शराब के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने पिछले दिनों नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था. वहीं आज खैरागढ़ पुलिस ने नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले 5 तस्करों को धर दबोचा है.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार : जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला खैरागढ़ का है, जहां खैरागढ़ पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी नाबालिक बच्चे से शराब तस्करी कराते थे. पुलिस ने इस मामले में शासकीय शराब दुकान के सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया है, जो नाबालिक को शराब बेचता था. शराब तस्करी के इस पूरे खेल का खुलासा एएसपी नेहा पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया.

नाबालिक बच्चों से आरोपी करा रहे थे शराब तस्करी (ETV Bharat)

पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो नाबालिक बच्चे से शराब खरीदवाकर बेचने का काम करवाते थे. पकड़े गए आरोपियों ने नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने पूरे मामले में शासकीय शराब दुकान के सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया है, जो नियम विरुद्ध नाबालिक को शराब बेचा करता था. : नेहा पांडे, एएसपी, खैरागढ़

करीब 50,000 रूपए के शराब जब्त : खैरागढ़ एएसपी नेहा पांडे ने बताया, आरोपियों के पास से एक बाइक, मोबाइल और करीब 18 बल्क लीटर शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 50000 रूपए है. वहीं सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं आरोपी सेल्समैन के खिलाफ नाबालिक को शराब बेचने के लिए जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

खैरागढ़ पुलिस ने लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जिले में पहली बार अवैध शराब बिक्री में नाबालिक बच्चे के इस्तेमाल कर तस्करी करने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने नाबालिक बच्चों से कराए जा रहे इस तरह के अपराधिक कृत्य की बात पता चलने पर पुलिस को फौरन सूचुत करने की अपील की है.

लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
जंगल में आराम फरमाने के बाद हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, कोरबी सर्किल में फसलों को किया चौपट - Elephants destroyed crops
स्टील सिटी भिलाई के अस्पताल में बदमाशों का बवाल, गुस्साए डॉक्टरों ने खोला मोर्चा - DOCTORS PROTEST IN DURG

ABOUT THE AUTHOR

...view details