छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ चलाया अवेयरनेस कैंप - Cyber Awareness Program - CYBER AWARENESS PROGRAM

Khairagarh police, Cyber Awareness Program खैरागढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने एक साथ 218 सेंटर्स में जागरूकता अभियान चलाया. खैरागढ़ पुलिस का ये कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा भी कार्यक्रम में शामिल हुए और खैरागढ़ पुलिस की तारीफ की.

Khairagarh police
खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 10:41 AM IST

राजनांदगांव: खैरागढ़ जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने नेतृत्व में समर्थ अभियान चलाया. इस अभियान को शुरू करने का मकसद बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगाना है. इस अभियान के तहत बुधवार को 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसके बाद खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया.

खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल (ETV Bharat Chhattisgarh)

खैरागढ़ पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में:खैरागढ़ के डॉ नरेंद्र वर्मा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज आईजी, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसपी सहित गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी मौजूद रही. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की प्रदेश प्रभारी सोनल शर्मा ने खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल को सर्टिफिकेट दिया और साइबर जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की तारीफ की. राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने खैरागढ़ एसपी और पुलिस की तारीफ की. उन्होंने दूसरे जिलों के पुलिस को भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी.

खैरागढ़ छुईखदान गंडई एसपी का सम्मान (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव रेंज आईजी ने की खैरागढ़ पुलिस की तारीफ: राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने कहा-" खैरागढ़ पुलिस की तरफ से सायबर जागरूकता के तहत कार्यक्रम रखा गया. जिसमें 200 से ज्यादा लोकेशन पर एक साथ लोगों को अवेयर किया गया. एसपी त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में ये बहुत ही बड़ा कार्यक्रम हुआ. लगातार सायबर क्राइम बढ़ रहे हैं ऐसे में पुलिस को लोगों को अलर्ट करना चाहिए. इसके अलावा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से खैरागढ़ पुलिस को ये अवॉर्ड दिया जा रहा है."

खैरागढ़ पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)


खैरागढ़ पुलिस ने लगभग 200 से ज्यादा अलग अलग लोकेशन में सायबर जागरूकता अभियान चलाया. जो हमारे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र है -सोनल शर्मा, प्रदेश प्रभारी, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिले के लिए काफी हर्ष का विषय है. खैरागढ़ छुईखदान गंडई में सायबर जनजागरूकता अभियान की मुहिम चलाई थी. 218 लोकेशन में कार्यक्रम प्लान किया था. लगभग 30000 लोगों को संबोधित कर चुके हैं. सायबर फ्रॉड के नाम पर लोगों को सभी को जागरूक किया गया.पूरी पुलिस टीम की मेहनत की वजह से जिला पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ. -त्रिलोक बंसल, एसपी, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई

साइबर जागरूकता अभियान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में बढ़ा साइबर फ्रॉड: छत्तीसगढ़ में इस समय साइबर फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं. कभी नौकरी, एटीएम से पैसे निकालने, इन्वेस्ट, सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर उनकी गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार साइबर फ्रॉड को लेकर लोगों के अवेयरनेस कैंप के जरिए जागरूक कर रही है. बावजूद इसके लोग इसके शिकार हो रहे हैं.

साइबर की पाठशाला से रुकेंगे साइबर फ्रॉड, लोगों को जागरुक करने पुलिस का अनोखा कदम - Cyber ​​Ki Pathshala campaign
छत्तीसगढ़ में पोर्न वीडियो का डर दिखाकर ठगी, बिलासपुर से दुर्ग तक फैला साइबर ठगों का जाल, हो जाएं सावधान - Online fraud in Chhattisgarh
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मानसिक विक्षिप्त पोते ने की दादा की हत्या - Gaurela Pendra Marwahi Crime
Last Updated : Sep 5, 2024, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details