लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के X अकाउंट के बीच वाकयूद्ध शुरू हो गया है. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने अकाउंट से पहले बिहार में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास से टोटी चोरी होने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा था. जिसके जवाब में सपा की ओर से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद में लगातार हमले जारी हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सपा मीडिया सेल आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. हुआ यूं कि सोमवार को खबरें आई कि बिहार के पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव जिस बंगले में रह रहे थे, वहां से टोटी, गीजर से लेकर कुर्सियां तक गायब हो गईं.
इस आरोप को लेकर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने लिखा- सपा बहादुर अखिलेश यादव को तेजस्वी यादव ने पीछे छोड़ दिया है. उनकी तरह ही सरकारी बंगला से टोटी ले उड़े. सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का DNA एक है.