उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव प्रसाद मौर्य-अखिलेश यादव में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग; मुद्दा तेजस्वी यादव के बंगले से टोटी चोरी होना

यूपी डिप्टी सीएम और सपा अध्यक्ष में सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं, तंज कसते हुए अखिलेश को बताया टोटी चोर.

Etv Bharat
केशव प्रसाद मौर्य-अखिलेश यादव में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 2:03 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के X अकाउंट के बीच वाकयूद्ध शुरू हो गया है. केशव प्रसाद मौर्य ने अपने अकाउंट से पहले बिहार में तेजस्वी यादव के सरकारी आवास से टोटी चोरी होने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा था. जिसके जवाब में सपा की ओर से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसके बाद में लगातार हमले जारी हैं.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सपा मीडिया सेल आपस में भिड़ गए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई. हुआ यूं कि सोमवार को खबरें आई कि बिहार के पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव जिस बंगले में रह रहे थे, वहां से टोटी, गीजर से लेकर कुर्सियां तक गायब हो गईं.

इस आरोप को लेकर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर तंज कसा. उन्होंने लिखा- सपा बहादुर अखिलेश यादव को तेजस्वी यादव ने पीछे छोड़ दिया है. उनकी तरह ही सरकारी बंगला से टोटी ले उड़े. सपा और राष्ट्रीय जनता दल दोनों का DNA एक है.

जवाब में समाजवादी मीडिया सेल ने व्यक्तिगत और आपत्तिजनक जवाब दिया था. इससे पहले, सपा मीडिया सेल और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की टीम से 'X' पर जमकर बहस हुई थी. मामला पुलिस तक पहुंच गया. मंत्री के भाई ने मऊ में सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

इससे पहले भी भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं के खिलाफ समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट किए गए थे. जिसको लेकर पिछले वर्ष मुकदमा भी किया गया था. कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं. केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी होने के बाद एक बार फिर समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल कार्रवाई के घेरे में आई हुई नजर आ रही.

ये भी पढ़ेंःक्या है बुजुर्गों को जवान बनाने का झांसा देकर ठगने की कहानी; एक कबाड़ मशीन से कैसे ठगे 35 करोड़ रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details