लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. भाजपा मुख्यालय में आयोजित यह बैठक किस एजेंडे पर हुई है.
इस संबंध में दोनों नेताओं ने कोई वक्तव्य नहीं दिया है. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर वायरल चिट्ठी को लेकर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से नेम प्लेट विवाद में दखल देते हुए दुकानदारों के नाम प्रदर्शित करने के मामले में अंतरिम रोक लगाई है. इस विषय पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होगा. अध्ययन करके जवाब लगाया है.
उत्तर प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य की सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ सोमवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां उनके भाजपा के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के साथ मुलाकात हुई. इन नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक वार्तालाप हुई.