उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-  सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल

डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश को बहुत तेज मिर्ची लगी है, उन्हें उपचुनाव में करारी पराजय मिली. उस जख्म को वो सह नहीं पा रहे.

केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों का जवाब देते हुए
केशव प्रसाद मौर्य पत्रकारों का जवाब देते हुए (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 8:29 AM IST

हरदोई :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को हरदोई केसंडीला में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश पर वार (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी है कि उन्हें उपचुनाव में करारी पराजय मिली. उस जख्म को वो सहला नहीं पा रहे हैं, ये पूरा सम्भल जानता है.

उन्होंने कहा कि सम्भल में कोई दंगा नहीं हुआ था. समाजवादी पार्टी में गुंडे माफिया दंगाई होते हैं, उन्हीं सपाइयों ने आपस मे लड़ाई की, आपस में मार डाला. अब वो 5 लाख का मुआवजा व प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात करते है. मैं कहता हूं 5 लाख क्यों देते हो 5, 5 करोड़ दे दो. ये उनका मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल है. इसे हिंदुओं ने नकार दिया है. भाजपा को अब हिन्दुओं का ही नहीं मुस्लिमों का भी भरपूर वोट मिल रहा है. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है और वो सैफई की ओर रवाना हो गई है.

उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास है. इसलिए हरियाणा जीते हैं, महाराष्ट्र जीते हैं और उत्तर प्रदेश का उपचुनाव भी जीते हैं. साथ ही 2027 फिर जीतेंगे. इस बीच जब पत्रकारों ने केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि मस्जिदों का जो सर्वे हो रहा है उस पर मुस्लिम पक्ष ये कह रहा है कि सौहार्द बिगड़ने का खतरा है? इस पर मौर्य ने कहा कि अगर कोई मुकदमा न्यायालय में लेकर जाओगे, न्यायालय कोई आदेश देगा, सरकार न्यायालय के आदेश की क्या अवहेलना करेगी. मैं ये देख रहा हूं कि तुष्टिकरण करने की राजनीति करने वाले पराजय का घाव भरने के लिए कोई रास्ता नहीं पा रहे हैं, इसलिए ये कार्य कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:उपचुनाव रिजल्ट पर अखिलेश ने कहा- ईवीएम की फॉरेंसिक जांच हो, केशव प्रसाद मौर्य बोले- साइकिल पंचर हो गई

यह भी पढ़ें:वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्तिक पूर्णिमा के कार्यक्रम में हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details