समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर से केरल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि केरल पुलिस समस्तीपुर के खानपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराई गई. उसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद केरल पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई.
क्या था मामला: प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के खुदानीगढ़ा थाना में मारपीट मामले के आरोपी बिंदेश्वर सहनी जो खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर गांव के रहने वाले बताए गए हैं. केरल पुलिस खानपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी बिंदेश्वर सहनी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस के SI अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मारपीट करने के बाद केरल से फरार हो गया था. उसके बिहार में होने की जानकारी मिली थी.
केरल लेते गयी पुलिसः पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने खुदानीगढ़ा थाने में आरोपी बिंदेश्वर सहनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जांच के क्रम में पुलिस को उसके समस्तीपुर में होने की जानकारी मिली. केरल पुलिस समस्तीपुर पहुंची. खानपुर पुलिस के सहयोग से श्रीपुर गाहर गांव से बिंदेश्वर सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. केरल पुलिस के SI अनिल कुमार, एएसआई जोजो वर्गीस ने आरोपी व्यक्ति को न्यायालय में प्रस्तुत कर अपने साथ केरल लेकर रवाना हो गई.