दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 अक्टूबर को जनता को संबोधित करेंगे केजरीवाल- संजय सिंह - KEJRIWAL JANTA KI ADALAT - KEJRIWAL JANTA KI ADALAT

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 6 अक्टूबर को छत्रसाल स्टेडियम में जनता को संबोधित करेंगे.

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 4, 2024, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 अक्टूबर को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत कार्यक्रम में दिल्ली के लोगों को संबोधित करेंगे. AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता जब तक ईमानदारी का सर्टिफिकेट देकर अरविंद केजरीवाल को नहीं जीताती है तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कुचक्र रच कर हमारे कई नेताओं को जेल में डालने का काम किया. नेताओं को तोड़ने का काम किया. लेकिन आज भी आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के सामने तनकर खड़ी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 6 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत लगाएंगे. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने तय किया था कि वह जनता की अदालत में जाएंगे. दिल्ली की जनता ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी तभी वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वह इतिहास में पहले नेता हैं जिन्होंने उसूलों के लिए 2 बार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल ने खाली किया विवादों से सुर्खियों में रहा आवास

दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल को आशीर्वाद देकर मुख्यमंत्री बनाएगी क्योंकि 10 साल में अरविंद केजरीवाल ने बहुत काम किया है. शिक्षा, चिकित्सा, महिलाओ का बस में सफर, होनहार बच्चों को फ्री कोचिंग दी जा रही है. दिल्ली के लोगों के लिए अरविंद केजरीवाल ने जो काम किया है वह कोई और सरकार नहीं कर सकी. आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी है.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा फ्री की सुविधाएं देने के बाद भी मुनाफे का बजट है क्योकि अरविंद केजरीवाल ईमानदारी से काम करते हैं. देश के अन्य राज्यों में दिल्ली की तरह काम नहीं हुए हैं. संजय सिंह ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह छत्रसाल स्टेडियम में अरविंद केजरीवाल को सुनने के लिए जरूर आएं.

ये भी पढ़ें:नई दिल्ली से केजरीवाल-सिसोदिया करेंगे नई पारी की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details