नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. शुक्रवार दोपहर सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रेस वार्ता कर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल की जमानत को भाजपा के मुंह पर जोरदार तमाचा बताया. सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने के साथ भाजपा को यह भी संदेश दिया कि वह देश की बड़ी जांच एजेंसी का दुरुपयोग बंद करें. भाजपा ईडी और सीबीआई का तोता मैना की तरह दुरुपयोग कर रही है.
संजय सिंह ने इस लड़ाई में साथ देने के लिए इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियों का आभार व्यक्त किया. सिसोदिया ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने के साथ भाजपा को यह संदेश दिया है कि उन्हें तनाशाही बंद करनी पड़ेगी. भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सीबीआई और ED भाजपा के तोता मैना की तरह काम कर रही है.
केजरीवाल को जेल में रखने की मंशा से गिरफ्तारी हुईःAAP नेता ने कहा किसुप्रीम कोर्ट ने आज संदेश दिया की भाजपा की तनाशाही, सीबीआई और ईडी की नहीं चलेगी. भारत में सिर्फ संविधान की चलेगी. भाजपा केजरीवाल को जेल में रखने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही थी. जिस तरीके से सीबीआई ने गिरफ्तार किया, उससे साफ जाहिर है कि जेल में रखने की मंशा से गिरफ्तार किया गया था. यह बात हम लोग पहले से कह रहे थे आज सुप्रीम कोर्ट ने भी साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और हनुमान जी की कृपा अरविंद केजरीवाल पर है. इसके साथ ही देश के संविधान का कवच केजरीवाल के साथ है. जब तक यह तीनों चीज उनके साथ है तब तक अरविंद केजरीवाल जैसे कट्टर ईमानदार व्यक्ति का कोई कुछ नहीं कर सकता है.
सहयोग के लिए इंडिया गठबंधन का जताया आभार:राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस लड़ाई में इंडिया गठबंधन की तमाम पार्टियों ने हमारा सहयोग किया इसके लिए हम उन सभी पार्टियों का आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा सरकार ने ईडी और सीबीआई को मिलाकर झूठ का पहाड़ खड़ा किया था अब वह पहाड़ ढह गया है. यह सब आम आदमी पार्टी को बदनाम करने और खत्म करने के लिए किया गया था.