नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बताते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में केजरीवाल को राहत देते हुए मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने के साथ ही उन्हें सुनवाई होने तक अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, CBI की गिरफ्तारी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे, जिस पर आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है.
अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अंतिम जमानत मिलना उन्हें अपराधों से दोष मुक्त नहीं करता है. उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल अपराधी है. भ्रष्टाचारी हैं. उन्होंने शराब में घोटाला किया है. केजरीवाल शराब नीति मामले में घोटालेबाज हैं.
आगे कहा कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपए का हेर फेर किया है. 45 करोड़ रुपए मनी ट्रेल, सीबीआई के सामने आई है जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती है इस तरह का निर्णय नहीं लेना चाहिए. अंतरिम जमानत तो लालू यादव को भी मिली थी, बाद में लालू यादव को भी जेल जाना पड़ा. केजरीवाल जेल से बाहर नहीं आएंगे. फिर जेल जाएंगे और इस तरह वे जेल के चक्कर लगाते रहेंगे.