दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल अच्छे इलाज का कर रहे थे दावा; शख्स बोला मुझे नहीं मिल रहा ट्रीटमेंट, जानिए फिर क्या हुआ - ARVIND KEJRIWAL PC ON PM MODI RALLY

दिल्ली में पीएम मोदी की रैली को लेकर केजरीवाल की पीसी, प्रेस वार्ता के दौरान एक व्यक्ति खड़ा हुआ और अपना पेट दिखाने लगा.

पीएम मोदी की रैली को लेकर केजरीवाल की पीसी
पीएम मोदी की रैली को लेकर केजरीवाल की पीसी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 10:17 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का खंडन करते हुए प्रेस वार्ता की. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दिया. वहीं, इस दौरान एक अप्रत्याशित घटना ने सभी का ध्यान खींचा, जब एक व्यक्ति ने प्रेस वार्ता के बीच अपना पेट खोलकर दिखाते हुए कहा कि उसे इलाज नहीं मिल रहा है. उसने आप संयोजक केजरीवाल से इलाज दिलाने की मांग की.

प्रधानमंत्री का आरोप और केजरीवाल का जवाब:प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं होने के कारण गरीबों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है. इस पर केजरीवाल ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल उन्हीं को मिलता है, जिनके घर में फ्रिज, टीवी या मोटरसाइकिल नहीं है. दिल्ली सरकार ऐसी किसी शर्त पर भरोसा नहीं करती. हम सभी नागरिकों को, चाहे उनके पास संपत्ति हो या न हो, मुफ्त और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मॉडल किसी को भी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं करता. दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए मुफ्त हैं, चाहे वह गरीब हो या अमीर.

प्रेस वार्ता में हुआ विरोध: प्रेस वार्ता के दौरान एक व्यक्ति अचानक खड़ा हुआ और अपना पेट खोलकर दिखाने लगा. उसने दावा किया कि उसे दिल्ली में इलाज नहीं मिल रहा है और उसने केजरीवाल के दावों को खारिज करते हुए इलाज की मांग की. इस अप्रत्याशित घटना से वार्ता में कुछ देर के लिए हलचल मच गई. केजरीवाल ने उस व्यक्ति को शांत करते हुए कहा, "तुम मेरे छोटे भाई हो बैठो, हम तुम्हारा इलाज कराएंगे." उन्होंने तुरंत अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि उस व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर नोट किया जाए और उसकी मदद की जाए.

केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शख्स बोला मुझे नहीं मिल रहा ट्रीटमेंट (Kejriwal ON AYUSHMAN BHARAT)

AAP कार्यकर्ताओं ने व्यक्ति को लिया घेरे में:प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस व्यक्ति को घेर लिया और पार्टी कार्यालय के अंदर ले गए. मीडिया कर्मियों ने उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे मीडिया से बात करने नहीं दिया. पार्टी सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति की पूरी जानकारी ली गई और उसे इलाज का आश्वासन दिया गया. हालांकि, घटना के बाद यह सवाल उठने लगा कि क्या यह व्यक्ति वाकई इलाज के अभाव का शिकार था या यह किसी साजिश का हिस्सा था.

दिल्ली मॉडल बनाम आयुष्मान भारत योजना:इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली मॉडल और आयुष्मान भारत योजना की तुलना को चर्चा में ला दिया. केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में कई शर्तें हैं, जिनके कारण लाखों लोग इसके लाभ से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली में, चाहे किसी के पास कार हो, टीवी हो, या मर्सिडीज हो, अगर उसे इलाज की जरूरत है, तो मुफ्त में इलाज देते हैं." दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, जिसमें मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त सेवाएं शामिल हैं. हालांकि, प्रेस वार्ता के दौरान हुई इस घटना ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं और केंद्र की आयुष्मान भारत योजना पर एक नई बहस को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें:

  1. मंत्री हर्ष मल्होत्रा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना-संजीवनी योजना को बताया चुनावी वादा
  2. पीएम मोदी की 'आयुष्मान भारत' को टक्कर देने के लिए केजरीवाल लाए 'संजीवनी', जानें दोनों में क्या है अंतर?
  3. आयुष्मान भारत योजना पर राजी हुई दिल्ली सरकार, स्वास्थ्य विभाग को दिया ये निर्देश, जानिए किसे मिलेगा कितना फायदा?
  4. देवेंद्र यादव का हमला- केजरीवाल ने जनता को धोखा दिया; 'महिला सम्मान योजना' एक चुनावी स्टंट'
  5. 'संजीवनी योजना' एक चुनावी स्टंट, मोहल्ला क्लीनिक जैसी होगी फ्लॉप- देवेन्द्र यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details