रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की यात्रा में भक्तों का सैलाब उमड़ने से यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की देख-रेख में बाबा के भक्त सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं. बाबा के भक्त सुगमता के साथ बाबा के दरबार तक पहुंच रहे हैं. जिससे उनमें खुशी देखने को मिल रही है. केदारनाथ धाम सहित केदारघाटी में मौसम साफ होने के बाद अब यात्रा में काफी निखार देखने को मिल रहा है. अब तक बाबा के दरबार में 11 लाख 46 हजार से अधिक भक्त पहुंच गए हैं. बाबा केदार के दरबार में पहुंच रहे भक्तों को पथरीले रास्ते भी आसान लग रहे हैं. पैदल मार्ग के बड़ी लिनचोली के पथरीलों रास्तों से आराम से भक्तों का आवागमन हो रहा है.
एनएच विभाग सोनप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग को दुरूस्त करने में लगा हैं. आपदा का कार्य कर रहे एनएच और लोनिवि विभाग के मजदूर कड़ी मेहनत के साथ राजमार्ग व पैदल मार्ग को ठीक कर रहे हैं. जिससे देश-विदेश से यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति हो सके. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रोजगार कर रहे व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आपदा के बाद इतनी बड़ी तादात में भक्त बाबा के दरबार पहुंचेंगे. केदारनाथ यात्रा पड़ावों में श्रद्धालुओं की चहल-कदमी से रौनक देखने को मिल रही है. व्यापारी राजेन्द्र सिंह ने बताया जिला प्रशासन का तंत्र केदारनाथ पैदल मार्ग पर व्यवस्थाएं जुटा रहा है. जिस कारण केदारनाथ की यात्रा में भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा पहले बड़ी लिनचोली में जाम की समस्या बनी रहती थी. यात्रियों को धक्के लगते थे. पैदल मार्ग पर सुरक्षा जवानों की तैनाती के साथ ही व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को रास्ता पार करवाया जा रहा है.उन्होंने कहा जिला प्रशासन के प्रयास से ही यात्रा बेहतर ढंग से चल पा रही है.