देहरादून: पिछले लंबे समय केदारनाथ से दूसरी बार की विधायक शैलारानी रावत को मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत उनकी देखरेख कर रही हैं. मां की बिगड़ती हालत को देखकर बेटी ऐश्वर्या रावत सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया है.
केदारनाथ से भाजपा विधायक शैलारानी रावत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह लंबे समय से देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर ने उनको निगरानी के लिए वेंटिलेटर पर रखा है. बीते दिन उनकी बेटी ऐश्वर्या रावत ने एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने जन सामान्य से उनकी माता के लिए दुआ करने की अपील की है. शैलारानी रावत 2012 में पहली बार केदारनाथ विधानसभा से चुनाव जीतकर आई और वह विधायक बनीं, उसके बाद साल 2017 में चुनाव प्रचार करते हुए उन्हें चोट आई और गंभीर रूप से घायल हुई. जिसके बाद अस्पताल में लंबे समय से वह भर्ती हैं.