उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में KDA ने आवंटियों को दिए 794 फ्लैट्स; न्यू कानपुर सिटी हाउसिंग प्रोजेक्ट ने भी पकड़ी रफ्तार, मिलेंगे प्लॉट और दुकानें

बचे 199 फ्लैट्स का भी जल्द शुरू होगा आवंटन, नए प्रोजेक्ट पर काम ने पकड़ी रफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

केडीए की ओर से फ्लैट्स का आवंटन.
केडीए की ओर से फ्लैट्स का आवंटन. (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर:अपने आवास का सपनासंजोए लोगों के लिए यहदीपावली खास बन गई है. कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) ने पीएम आवास योजना के तहत 794 लोगों को फ्लैट की चाबी सौंपी. मगरवारा उन्नाव में कुल 993 फ्लैट बनाए गए हैं. इसके साथ ही न्यू कानपुर सिटी प्रोजेक्ट पर भी काम आगे बढ़ गया है. अभी तक 30 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है. 153 हेक्टेयर जमीन पर यह योजना तैयार होनी है. इसमें लोगों को घर बनाने के लिए प्लॉट से लेकर कॉमर्शियल भूखंड भी मिलने हैं. यह योजना अगले साल तक लांच कर दी जाएगी.

केडीए ने बुधवार शाम को विकास प्राधिकरण में पीएम आवास योजना के तहत 794 आवेदकों को फ्लैटों का आवंटन किया. पीएम आवास योजना के अंतर्गत निजी विकासकर्ता ट्रेड स्टोन लिमिटेड ने मगरवारा उन्नाव में 993 फ्लैटों को बनाया. कुछ दिनों पहले ही इन फ्लैट्स के लिए आवेदन प्राप्त किए गए थे. उसके बाद जांच की गई तो 794 आवेदकों को ही पात्र पाया गया. इन्हें ही फ्लैट्स दिए गए हैं. विकास प्राधिकरण के अफसरों ने फ्लैटों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से कराया. जब फ्लैटों की प्रतीकात्मक चाबी आवंटियों को सौंपी गई तो सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई. इस दौरान कुल 1030 आवेदक मौजूद थे.

बचे हुए 199 फ्लैट्स का आवंटन भी जल्द: इस पूरे मामले को लेकर परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद सिंह ने बताया कि अभी कुल 199 फ्लैट्स का आवंटन बाकी रह गया है. जल्द ही इस संबंध में सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बचे फ्लैटों का आवंटन शुरू कर देंगे. कहा कि ऐसे आवेदक जो आवेदन करना चाहते हैं, वह किसी तरीके की जानकारी के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण में आकर संपर्क कर सकते हैं.

न्यू कानपुर सिटी के लिए किसानों ने दी 30 हेक्टेयर जमीन:कानपुर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि कल्याणपुर से सिंहपुर और सिंहपुर से मैनावती मार्ग के बीच केडीए की ओर से 153 हेक्टेयर जमीन पर न्यू कानपुर सिटी योजना लाने की तैयारी है. इसके लिए प्राधिकरण लगातार कवायद कर रहा है. अभी तक किसानों से 30 हेक्टेयर जमीन को लेकर इसकी रजिस्ट्री करा ली गई है. जबकि 20 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए किसानों ने सहमति दे दी है. इस योजना के लिए कुल 79.69 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होनी है. जिसमें से 39.69 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होनी बाकी है. प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि इससे पूरी योजना के लिए अभी तक मुआवजे के तौर पर 250 करोड़ रुपए की राशि आवंटित भी की जा चुकी है. बहुत जल्द आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा.

28 साल पहले की योजना अब ले रही मूर्त रूप:कानपुर विकास प्राधिकरण जिस महत्वाकांक्षी योजना न्यू कानपुर सिटी को लाने की दिशा में कवायद कर रहा है, दरअसल उसका खाका करीब 28 साल पहले साल 1996 में ही बन गया था. तमाम कारणों से केडीए इस योजना को धरातल पर नहीं ला सका. केडीए ने जिन गांवों को चिन्हित किया है, उनमें संबलपुर, गंगापुर, चकबंदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर, बैरी अकबरपुर में जमीनें देख ली गई हैं. यह कुल 153.31 हेक्टेयर जमीन होगी. जिसमें केडीए की 56.11 हेक्टेयर जमीन है. जबकि ग्राम समाज की 8.05 हेक्टेयर जमीन है. प्राधिकरण के अफसरों का दावा है कि साल 2025 में न्यू कानपुर सिटी योजना को लांच कर दिया जाएगा. इस योजना में आमजन को भूखंडों से लेकर कॉमर्शियल प्लॉट्स, दुकानें, स्कूल, कॉमप्लेक्स आदि मिल सकेंगे. केडीए वीसी मदन सिंह का कहना है कि बहुत जल्द यह योजना लांच कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : कानपुर सीसामऊ सीट; 28 साल से नहीं खिला कमल, इस बार BJP के लिए नाक की लड़ाई, क्या ढहेगा सपा का किला?

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details