KDA का एग्रीमेन्ट टू सेल पॉलिसी: 25 से 50 % राशि देकर खरीदार ले सकते कब्जा, बोर्ड बैठक में लगी मुहर - KANPUR DEVLOPEMENT AURHORITY - KANPUR DEVLOPEMENT AURHORITY
कानपुर विकास प्राधिकरण ने फ्लेट खरीदने वालों के लिए लाया एग्रीमेन्ट टू सेल पॉलिसी. जिसके तहत खरीददार 25 से 50 प्रतिशत राशि देकर कब्जा ले सकता है. 31 मार्च 2025 तक सभी तरह के आवेदक ले सकेंगे इस योजना का लाभ, केडीए की 140वीं बोर्ड बैठक में मुहर लग चुकी है.
केडीए लाया फ्लैट्स खरीददारों के लिए नई स्कीम (PHOTO Credits ETV BHARAT)
कानपुर:कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) से कोई भूखंड या फ्लैट खरीदने के बाद खरीददारों को यही परेशानी रहती थी कि, पूरी राशि देने के बावजूद कब्जा नहीं मिल पाता है. इससे खरीदार बेहद निराश होते हैं. तमाम खरीदार तो अपना खरीदा हुआ भूखंड केडीए को वापस कर देते हैं. हालांकि, अब खरीदारों को किसी तरह की दिक्कत न हो और कुछ राशि देकर ही उन्हें फ्लैट्स पर कब्जा मिल सके, इसके लिए केडीए ने खरीदारों के लिए एग्रीमेंट टू सेल पॉलिसी लाया है.
केडीए की नई पॉलिसी के मुताबिक, खरीदारों को EWS कैटेगरी के फ्लैट्स में कुल राशि का महज 25 % ही भुगतान करना होगा और LIG, MIG और HIG योजनाओं वाले फ्लैट्स में 50 % तक राशि का भुगतान करना होगा. इसके बाद खरीदार को केडीए की ओर से कब्जा दे दिया जाएगा. 31 मार्च 2025 तक खरीदार इन योजनाओं में लाभ उठा सकते हैं. KDA की 10 से अधिक योजनाओं में हजारों की संख्या में फ्लैट्स खाली पड़े हैं. यह फ्लैट्स पनकी, विकास नगर समेत दूसरे इलाकों में हैं.
केडीए के मीडिया प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया, कि खरीदारों को राहत देने के मकसद से केडीए के आला अफसरों ने कई योजनाओं में अधिक से अधिक फ्लैट्स बिक्री के लिए एग्रीमेंट टू सेल पॉलिसी लागू कर दी है. अधिकतर खरीदार ऐसे हैं, जो शहर में किराए पर रहते हैं. अब, वह अपने फ्लैट्स पर रहने के लिए कैटेगरी वाइज 25 या 50 % राशि का भुगतान कर कब्जा ले सकते हैं. इससे उनका हर माह रेंट बचेगा. वहीं, हर फ्लैट खरीदार को अपनी किस्तें समय से जमा करनी होंगी. केडीए की ओर से आयोजित 140वीं बोर्ड बैठक में इस मामले पर सभी सदस्यों ने अपनी ओर से स्वीकृति दे दी थी. केडीए की ओर से तय किए गए फ्लैट्स की कीमतों की बात करें तो सबसे कम कीमत 9.40 लाख रुपये (ईडब्ल्यूएस श्रेणी में) रखी गई है. जबकी फ्लैट्स की अधिकतम कीमत 59.51 लाख (टू बीएचके, एमआईजी) रखी गई है.
यहां देखिए, किस श्रेणी में कितने फ्लैट मिल सकते हैं: